
पटना के विनीत यूनिटी इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकेयर के चिकित्सकों ने सत्यम् हाॅस्पीटल बक्सर मे आयोजित की मुफ्त जांच शिविर …
बीआरएन बक्सर। विनीत यूनिटी इंस्टीच्युट ऑफ मेडिकेयर भूतनाथ ( निकट टीवी टॉवर पटना) के अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा बक्सर – इटाढ़ी रोड़ स्थित सत्यम् हाॅस्पीटल मे रविवार को विशाल स्वास्थ्य शिविर यानि हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में सभी तरह के मरीजों को उचित परार्मश दिया गया। साथ ही गर्भवती महिलाओं की विशेष जाँच तथा मुफ्त में शुगर एवं हिमोग्लोबिन जाँच भी किया गया।शिविर में 500 से अधिक ग्रामीणों ने पंजीकरण कराया और उनकी जांच कर नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। डॉ. अनिल कुमार ने बताया की सुबह आठ बजे से ही मरीजों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी थी। सभी मरीजों को उनके रोगों के हिसाब से अलग अलग चिकित्सकों ने जांच की । वहीं पटना स्थित विनीत यूनिटी इंस्टीच्युट ऑफ मेडिकेयर भूतनाथ के संचालक कैप्टन उमेश कुमार ने बताया की उनका पटना मे अस्पताल खोलने का उद्देश्य ग्रामीण व गरीब मरीजों को सस्ते दर मे चिकित्सा उपलब्ध कराना है।













