
राज्य स्तरीय युवा उत्सव के जिले के विजेताओं को बक्सर डीएम ने कलाई घड़ी एवं प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित
बीआरएन व्यूरो ,बक्सर।
जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा सारण जिलें में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव में प्रतिभागियों, जिसमें सोनी कुमारी (शास्त्रीय गायन) में तृतीय एवं मो0 शाहिद (सुगम संगीत) में द्वितीय स्थान प्राप्त किये। जिसको जिला पदाधिकारी के द्वारा कलाई घड़ी एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
हर वर्ष आयोजित होने वाली कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2023 में बक्सर जिलें ने पूरे राज्य में अपना दमखम दिखाया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन जिला प्रशासन बक्सर ने कराया था। जिसमें जिलें भर के सैकड़ों प्रतिभागियों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की थी। तत्पश्चात निर्णायक मंडल के द्वारा बडे़ ही सूक्ष्म ढंग से प्रतिभागियों का आकलन किया गया। साथ ही अगले वर्ष होने वाली युवा उत्सव की शुभकामनाएं एवं इसी तरह आगे बढते हुए जिला का नाम रौशन करने शुभकामना दी गई।
संगीत गुरू अनुराग मिश्रा शिक्षक राज +2 उच्च विद्यालय डुमराँव जिनके अगुवाई में टीम गठित की थी। जिला पदाधिकारी के द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उप विकास आयुक्त एवं प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा के द्वारा प्रतिभागियों को शुभकामना दी गई।
इस सम्मान के लिए प्रतिभागियों ने जिला प्रशासन को धन्यवाद के साथ और मेहनत कर जिलें का नाम रौशन करने का आश्वासन दिया ।