साई बाबा मंदिर सती घाट के संस्थापक स्व. गणेश प्रसाद श्रीवास्तव उर्फ मुन्ना लाल जी के आकस्मिक निधन पर शोक सभा
बीआरएन व्यूरो बक्सर।
सोहनी पट्टी स्थित अपने कार्यालय मे शनिवार को दोपहर 2 बजे ग्राम सुधार समिति के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों की उपस्थिति में एक बैठक की गई जिसमें साई बाबा मंदिर, सती घाट के संस्थापक स्व. गणेश प्रसाद श्रीवास्तव उर्फ मुन्ना लाल जी के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्व. श्रीवास्तव की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख शोक-संवेदना व्यक्त करते हुए भगवान से उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गयी । सभा की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद वर्मा ने व संचालन संस्था के सचिव दिलीप कुमार सिन्हा उर्फ गुरु लाल ने किया ।
सचिव गुरु लाल ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा किये गए कार्यों की विस्तार पूर्वक चर्चा की । उन्होंने कहा कि स्व. श्रीवास्तव ने ही पहली बार बक्सर में साई बाबा की पालकी अपने सिविल लाईन स्थित घर से निकालने की शुरुआत की थी। इसके बाद वह मंदिर निर्माण में लग गए जो कि आज सती घाट पर साई बाबा मंदिर के नाम से विख्यात है। उक्त बैठक मे सुधीर कुमार सिन्हा, सुलालन लाल, सुनीता देवी, नीलम देवी, मुन्ना शर्मा, सुजीत सिन्हा, ओम दूबे, पवन आदि उपस्थित रहे ।