
अविश्वास प्रस्ताव की सूचना का क्या है सच – तथ्यपरक या महज अफवाह
वर्तमान जिलापरिषद अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने की बन रही रणनीति – सूत्र

बीआरएन व्यूरो, बक्सर।
बीस मे से तेरह सदस्यों ने जिलापरिषद अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने का मन बना लिया है । विशेष सूत्रों से प्राप्त सूचनानुसार वर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष विद्या भारती के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की रणनीति बनाई जा रही है । जिला पंचायत के कुल पार्षदों सदस्यों की संख्या बीस है , जिनमें से तेरह एक साथ होकर वर्तमान जिलापरिषद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की रणनीति बना चुके है। सूचना के अनुसार विरोधी सदस्य जिला परिषद सचिव को अविश्वास प्रस्ताव के लिए हस्ताक्षरित आवेदन सौंपने वाले है ।

आवेदन प्राप्त होने के बाद जिला परिषद सचिव पंचायती राज विभाग की अनुमति लेते हुए मतदान करायेंगे । ऐसे वर्तमान अध्यक्ष भी नाराजगी दूर कर अपने पक्ष मे सदस्यों को करने की कोशिश कर रहे है । देखते है अविश्वास प्रस्ताव को टालने मे कहा तक सफल होते है ।











