♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

सिक्योरिटी गार्ड की सड़क दुर्घटना में मौत …

 

रामगढ़ रेफरल अस्पताल में थे तैनात पीएनबी बैंक के समीप ट्रैक्टर ने कुचला

राजीव कुमार पाण्डेय (रामगढ़)।नगर क्षेत्र स्थित पीएनपी बैंक के समीप बुधवार को सड़क दुर्घटना में एक सिक्योरिटी गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई।मृतक सिक्योरिटी गार्ड की पहचान बंदीपुर गांव निवासी स्व. सरयू चौबे के पुत्र बालेश्वर चौबे के रूप में हुई है।घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक रेफरल अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर तैनात थे।बुधवार की सुबह 8 बजे के करीब ड्यूटी को अंजाम देकर रेफरल अस्पताल से बाइक पर सवार होकर घर को जा रहे थे अभी वह पीएनबी बैंक के समीप पहुंचे ही थे कि तभी विपरीत दिशा से तेजी से आ रही बालू लदी ट्रैक्टर ने रौंद डाला जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।इधर मौके का नजाकत देख चालक वाहन के साथ भागने में सफल रहा।घटना की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को अंत्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेजा।अंत्य परीक्षण बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।ग्रामीण अभय प्रकाश तिवारी ने बताया कि मृतक मूलतः डुघरा गांव के निवासी थे।आर्मी से सेवा निवृत होने के बाद स्थानीय रेफरल अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर कार्यरत थे।कुछ वर्षों से बंदीपुर में ही जमीन खरीदकर अपना मकान बनवाकर परिवार के साथ रह रहे थे।घटना के बाद से लोगों में स्थानीय पुलिस की कार्यशैली को लेकर गहरी नाराजगी है लोगों का कहना है कि दिन दहाड़े एक व्यक्ति को ट्रैक्टर द्वारा कुचला जाता है और पुलिस प्रशासन बगल में रहकर भी ट्रैक्टर चालक को पकड़ने व वाहन को जब्त करने में नाकामयाब सिद्ध होती है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000