
16 जनवरी तक आठवीं तक की कक्षायें रहेंगी बंद , डीएम ने दिया आदेश


बी आर एन बक्सर।
ठंड के प्रकोप के चलते डीएम अंशुल अग्रवाल ने शनिवार को आंगनबाड़ी, सरकारी व निजी विद्यालयों में 16 जनवरी तक पठन-पाठन बंद रहने का आदेश दिया ।

केवल आठ तक कक्षायें बंद रहेंगी । नवम से उपर की सभी कक्षायें सुबह 10 बजे से अपराह्न 3:30 तक जारी रहेंगी । शिक्षक व कर्मचारी विद्यालय में समयानुसार सुबह नौ से अपराह्न पांच बजे तक उपस्थित रहेंगे।










