
सड़क किनारे मिली युवक की लाश … हत्या या आत्महत्या रहस्य बरकरार…!
बीआरएन, न्यूज (बक्सर): धनसोई इटाढ़ी मुख्य पथ पर बालादेवा पेट्रोल पंप के समीप पश्चिम दिशा की तरफ सड़क किनारे चाट में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव बरामद हुआ है। युवक की पहचान सुनील मुसहर (2 8) पुत्र रामबाबू मुसहर गांव इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बालादेवा के रुप में हुई है। मृतक युवक लकड़ी बेच कर परिवार का गुजर बसर करता था। मृतक की माता रीता देवी ने बताया कि उनके दो लड़के हैं, यही बड़ा लड़का था। एक दिन पूर्व इसकी पत्नी की मौत हुई हैं। पत्नी की मौत के अगले दिन से ही सुनील घर से गायब था, अभी परिजनों द्वारा खोजबीन किया ही जा रहा था कि सड़क किनारे उसकी लाश मिल गई। लाश मिलने ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वही लाश को देखने जुटी भीड़ का कहना था कि एक दिन पूर्व इसकी पत्नी की भी मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई और इसकी भी मौत संदिग्ध परिस्थितियों में, वही मौके पर पहुंची पुलिस का कहना था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता हैं।
मौत का रहस्य बरकरार
युवक की हत्या हुई है? या फिर उसने पत्नी की मौत के बाद आत्महत्या किया है, यह रहस्य अभी बरकरार है।













