शहर में खुला कल्याण ज्वेलर्स का भव्य शोरूम!
बीआरएन न्यूज, बक्सर – देश का भरोसेमंद एवं प्रमुख आभूषण ब्रांडों में से एक कल्याण ज्वैलर्स के भव्य शोरूम का शुक्रवार को सदर एसडीएम धीरेंद्र मिश्र, कल्याण ज्वेलर्स के क्षेत्रीय प्रबंधक शरत कुमार तथा सह पार्टनर विनय कुमार द्वारा द्वीप प्रज्वलित तथा फीता काट कर किया गया। इस दौरान एसडीएम ने कल्याण ज्वेलर्स के सह पार्टनर विनय कुमार को बधाई देते हुए कहा कि राजधानी की तर्ज पर बक्सर जिला भी अब व्यवसाय के क्षेत्र में आगे बढ़ने लगा हैं।
कल्याण ज्वैलर्स में रिटेल किए गए सभी आभूषण बीआईएस हॉलमार्क वाले हैं, और इन्हें शुद्धता संबंधी अनेक परीक्षणों से गुजारा जाता है। जो सोने की शुद्धता, गहनों के जीवन भर मुफ्त रखरखाव, विस्तृत उत्पाद जानकारी और पारदर्शी एक्सचेंज और बाय-बैक नीतियों की गारंटी देता है।
हीरे के आभूषण सहित कई अन्य तरह के वैवाहिक ज्वेलरी उपलब्ध
शोरूम में कल्याण ज्वैलर्स के प्रसिद्ध घरेलू ब्रांड के साथ वेडिंग ज्वैलरी, हस्तनिर्मित प्राचीन आभूषण, टेम्पल ज्वैलरी, डांसिंग डायमंडस, हीरे के आभूषण सहित कई तरह रेंज उपलब्ध हैं।
ग्राहकों के लिए एक नया विशेष स्कीम..
कल्याण ज्वेलर्स द्वारा अपने ग्राहकों के लिए एक खास मासिक स्कीम लाया गया है, इस मासिक स्कीम के तहत किसी भी ग्राहक को निर्धारित राशि में एक माह का छूट मिलेगा। जैसे कोई ग्राहक हर महीने 10 हजार रुपये जमा करते हैं तो पूरे एक वर्ष में एक लाख 20 हजार की जगह उन्हें एक लाख 10 हजार रुपए ही अदा करना होगा।
वहीं उद्घाटन के मौके पर भाजपा नेता सौरभ तिवारी, रेडक्रॉस सचिव डॉ.श्रवण तिवारी, चेयरमैन प्रतिनिधि नियमतुल्लाह फरीदी, दौलतचंद गुप्ता, दीपक अग्रवाल, रोटरी क्लब के पीयूष पाण्डेय, लायंस क्लब सचिव ऋषि, अधिवक्ता सुरेश संगम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।