
स्व. सोमेश्वर नाथ सिन्हा की मनायी गयी 28वीं पुण्यतिथी
बीआरएन बक्सर।
ग्राम सुधार समिति के संस्थापक व पूर्व उप मुख्य पार्षद स्वतंत्रता सेनानी स्व. सोमेश्वर नाथ सिन्हा की 28वीं पुण्यतिथि शनिवार को सोहनी पट्टी मे मनायी गयी , जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता त्रिलोकी नाथ मिश्रा और मंच संचालन समिति के सचिव डाॅ दिलीप कुमार सिन्हा उर्फ गुरू लाल ने किया। उक्त अवसर पर मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन भी किया गया, जिसमें निःशुल्क शुगर, बी.पी., नेत्र परीक्षण एवं न्यूट्रिशन हेल्थ परीक्षण सैकड़ों लोगों का किया गया । इस मौके पर उपस्थित लोगों ने स्व. श्री सिन्हा के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया। इसके पश्चात अपने उद्गारों को व्यक्त करते हुए कहा कि स्व.सोमेश्वर नाथ सिन्हा का जीवन हम सभी के लिए सदैव अनुसरणीय है और हमेशा रहेगा । इस अवसर पर विजय नारायण चित्र, तथागत हर्षवर्धन, डॉ० ए. के सिंह, डॉ० पी. के पान्डे, इ.सुधीर.सुधीर सिन्हा , राणा जी, सुदेश वर्मा, हिमांशु चतुर्वेदी, नियामतुल्ला फरीदी, श्रवण तिवारी, सुजीत सिन्हा, सतीश सिन्हा, नीलम देवी, सुनीता देवी, नरोत्तम द्विवेदी , अनुराग त्रिवेदी, बबलू श्रीवास्तव, सुमन लाल, मनन लाल, अरविन्द श्रीवास्तव, विद्यासागर चौबे आदि उपस्थित रहे।