
पवन चौरसिया के नेतृत्व मे महेश्वर नाथ मन्दिर का हुआ जीर्णोद्धार
बीआरएन बक्सर। होटल अनिता पैलेस के मालिक पवन चौरसिया के नेतृत्व में अयोध्या मे श्री राम के भव्य मंदिर के शुभारंभ के पहले बक्सर स्टेशन स्थित बाबा महेश्वर नाथ मन्दिर को साजो सज्जा सहित स्वच्छ कर जीर्णोद्धार किया गया । स्टेशन स्थित मंदिर के जीर्णोद्धार मे मुख्य रूप से रंगीला बाबा,विजय कुमार चौरसिया, अमृत गुप्ता , त्रिलोकी चौरसिया, अविनाश उपाध्याय, संतोष राय, गोविन्द राय , अंकित पांडेय, महेश कुशवाहा, चन्दन यादव आदि का योगदान रहा।