
लीगल सेल ने मनाया कर्पूरी जयंती !
बीआरएन बक्सर ।
जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100 वीं जयंती व्यवहार न्यायालय के प्रांगण में बीजेपी लीगल सेल के जिलाध्यक्ष सुमन कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में मनायी गई । जयंती कार्यक्रम में द्वीप प्रज्वलित कर उनके तैल्यचित्र पर सभी ने पुष्पांजलि दी। सुमन कुमार श्रीवास्तव और मनोज कुमार श्रीवास्तव के द्वारा कहा गया कि भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा उनके मृत्यु के 35 साल बाद भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय लेना सराहनीय है । जननायक श्री ठाकुर सबसे पहले सोशलिस्ट पार्टी के विधायक बने और शिक्षा मंत्री, उपमुख्यमंत्री के साथ-साथ दो बार मुख्यमंत्री भी रहे। श्री ठाकुर का जन्म 24 जनवरी 1924 को हुआ और उनकी मृत्यु 17 फरवरी 1988 में हुई। यह गरीब तबको के लोगों की आवाज बने और गरीबों की आवाज बुलंद करने और आरक्षण दिलाने में उनकी अहम भूमिका रही, इसलिए उनको गरीबों का मसीहा जननायक से संबोधित किया गया। जयंती कार्यक्रम में बसंत कुमार चौबे,शशी भूषण राय, सुरेन्द्र कुमार सिंह,विनोद कुमार मिश्रा, मनोरंजन पाठक,विन्देश्वरी ठाकुर,सुशील कुमार पाठक , रजनिश रंजन श्रीवास्तव,अनिल श्रीवास्तव, माधुरी चौबे मारकंडे पाठक , अवध विहारी राम ,गोपाल प्रसाद सिंह के साथ साथ अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।