
नेशनल पब्लिक स्कूल के निदेशक मुकेश मल्होत्रा ने ध्वजारोहण कर किया गणतंत्र दिवस समारोह का शुभारंभ !
बीआरएन बक्सर।
बाईपास रोड सोहनी पट्टी स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल में 75वां गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक मुकेश मल्होत्रा ने ध्वजारोहण करके किया। विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों के द्वारा भारत माता के तैल चित्र पर पुष्प अर्पण किया गया।
ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गाकर एवं नारों को उद्घोषित कर छात्र-छात्राओं द्वारा जोश के साथ परेड प्रदर्शन किया गया। विद्यालय के निदेशक मुकेश मल्होत्रा ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों के बीच अपने बहुमूल्य विचार रखते हुए देश कर्तव्य एवं संविधान के प्रति आस्था के लिए सभी को जागरूक किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
गणतंत्र दिवस समारोह में विद्यालय प्रबंधन के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिसमें शिक्षिका क्षमा पान्डेय , प्रिति कुमारी , जिज्ञासा कुमारी, शिक्षक रवि रंजन और आशुतोष कुमार , एवं विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं एवम अभिभावक उपस्थित रहे।