लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलना समूचा हिंदुस्तान और हिंदुओं के लिए है गर्व की बात – रिंकू पाण्डेय
बीआरएन बक्सर।
बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा के साथ ही उनको बधाई देने का सिलसिला शुरु हो गया। सामाजिक कार्यकर्ता आनंद पांडेय उर्फ रिंकु पांडेय ने खुशी जताते हुए कहा कि देश की राजनीति और विकास में लाल कृष्ण आडवाणी का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उनका पूरा जीवन सुचिता और सादगी से भरा रहा है। उनको भारत रत्न मिलना समूचा हिंदुस्तान और हिंदुओं के लिए गर्व की बात है।
बता दे कि केंद्र सरकार भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित करने जा रही है , जिसकी जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके दी। बक्सर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी खुशी जताई है।