
सड़क के चौड़ीकरण मे बाधा बन रहे विद्युत पोल को हटाने का डीएम ने दिया निर्देश
बीआरएन बक्सर । जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने में विद्युत पोल से उत्पन्न बाधा एवं सुमेश्वर स्थान पथ में पथ निर्माण विभाग के द्वारा बनाए गए नाला से उत्पन्न समस्या के समाधान हेतु समाहरणालय कार्यालय कक्ष में बैठक की गई। अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र मिश्रा के द्वारा नगर क्षेत्र अंतर्गत मुनीब चौक, यमुना चौक, तडका नाला, पी0पी0 रोड एवं मोक्ष धाम मोड अतिक्रमण हटाने हेतु स्थलीय निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि विद्युत पोल के कारण अतिक्रमण हटाने में कठिनाई हो रही है। जिला पदाधिकारी के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी , कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल बक्सर एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर को संयुक्त रूप से जांच कर विद्युत पोल को हटाने हेतु करवाई करने का निर्देश दिया गया ताकि सड़क के चौड़ीकरण में कोई समस्या नहीं हो।
सुमेश्वर स्थान स्थित वुड स्टॉक मोड पर स्थित पथ निर्माण विभाग द्वारा निर्मित पथ पर अवस्थित नालों के कारण उत्पन्न समस्या के समाधान हेतु कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल बक्सर एवं कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद बक्सर को स्थल का निरीक्षण कर संयुक्त प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।