
दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती पर डीएवी पब्लिक स्कूल निकालेगा कल सुबह 7.30 बजे से शहर में प्रभात फेरी !

बीआरएन बक्सर। स्वामी दयानन्द सरस्वती की 200वीं जयंती समारोह के अवसर पर बक्सर डीएवी पब्लिक स्कूल के द्वारा 12 फरवरी को प्रभात फेरी निकाली जायेगी । विद्यालय प्रशासन ने बताया कि विद्यालय के तरफ से स्वामी दयानंद के 200 वीं जयंती पर प्रभात फेरी का भ्रमण शहर में करवाया जाएगा, जिसमें विद्यालय के बच्चें व शिक्षक शामिल रहेंगे। यह प्रभात फेरी सुबह 7.30 बजे स्टेशन रोड स्थित विद्यालय से शुरु होकर मेन रोड और पीपरपांती रोड से होते हुए पुनः विद्यालय पहुंचेगी। 
बता दे कि 200 वर्ष पहले 12 फरवरी 1824 को स्वामी दयानंद सरस्वती का भारतीय पवित्र धरा पर अवतरण हुआ था। सत्यार्थ प्रकाश और वेद भाष्य को लिख कर स्वामी जी ने मध्यकालीन कुरीतियों को दूर करने का प्रयास किया था। “वेदों की ओर वापस लौटो ” को साकार करने के लिए ही स्वामी जी ने वेद भाष्य की रचना की । स्वामी दयानंद सरस्वती ने आर्य समाज की स्थापना 1875 ईस्वी मे मुबंई नगर मे की थी। स्वामी जी के मरणोपरांत उनके अनुयायियों ने पुरानी शिक्षा पद्धति के दोषों को दूर करने के उद्देश्य से डीएवी और गुरुकुल जैसे विद्यालय समूहों को संचालित किया। बक्सर मे भी दयानंद एंग्लो वैदिक पब्लिक स्कूल कई वर्षो से संचालित है जिसमे हर वर्ष हजारों की संख्या मे छात्र- छात्राएं संस्कारयुक्त शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
















