♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

एमडीजे विद्यालय के 15वें वार्षिकोत्सव मे बच्चों ने शानदार प्रस्तुति देकर बटोरी तालियां

पर्यावरण की रक्षा और बेटी अभिशाप नहीं की प्रस्तुति रही शानदार 

बीआरएन बक्सर –  एमडीजे विद्यालय अमरपुरी सोनवर्षा ने अपना 15वां वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर मनाया। उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष विद्या भारती और विद्यालय के निदेशक नन्द कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया । अतिथियों ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में मानसिक एवं बौद्धिक विकास होता है । कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना “माँ शारदे कहा तू वीणा बजा रही हो” से हुआ । कार्यक्रम में चार चांद लगाने के लिये व्यास विष्णु शंकर ओझा,छोटू छलिया,सोनी पाण्डेय,नेहा सिंह निष्ठा उपस्थित रहे।

विद्यालय निदेशक नन्द कुमार सिंह अतिथियों का स्वागत 

सभी आगत अतिथियों का स्वागत विद्यालय निदेशक नन्द कुमार सिंह ने फूल माला , अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका रेखा देवी और मुन्ना कुमार ने संयुक्त रूप से किया।छात्र छात्राओं ने जय जय शिव शंकर..,स्कूल चले हम..,हम बच्चें नादान..,सबसे आगे होगें हिन्दुस्तानी..,तेरे मेरे सपने,कम लिटिल बेबी,शंकर जी का डमरू बाजे,आयो रे शुभ दिन आयो,बच्चों उठाओ बस्ता,मोहे रंग दो लाल,पैसा पैसा करती है,बम बम बोले,दीवानी मस्तानी,मैंने पायल है छलकाई जैसे गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। साथ ही शिक्षा विषय पर संसद में संवाद कार्यक्रम प्रस्तुत हुआ , जो बेहद ही दिलचस्प रहा। उक्त कार्यक्रम मे छात्र छात्राओं ने एक से एक बढ़कर प्रस्तुति दी और जमकर तालियां बटोरी।तो दूसरी तरफ पर्यावरण की रक्षा और बेटी अभिशाप नहीं की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।कार्यक्रम के अंत मे सभी उपस्थित भोजपुरी गायक व गायिकाओं द्वारा भजन व जागरण प्रस्तुत किया गया। लोकगायक विष्णु ओझा ने “आज आइहे शीतली मईया रुनु झुनू ना” गाकर उपस्थित दर्शकों को झूमा दिया।मौके पर सुनील सिंह उर्फ पप्पू यादव,बीडीसी अजय गुप्ता,वकील यादव समेत आरा व बक्सर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000