♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

द एमिटी स्कूल सोनवर्षा का 8 वां वार्षिकोत्सव मना धूमधाम से   

सांस्कृतिक कार्यक्रम मे बच्चों ने दी एक से बढ़कर एक बेहतरीन प्रस्तुति 

बीआरएन बक्सर – द एमिटी स्कूल सोनवर्षा के प्रांगण में विद्यालय का 8वां वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम कर आयोजित कर धूमधाम से मनाया गया । उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन रजिस्टार व डीन रणविजय कुमार,नावानगर जेएनवी प्राचार्य कौशल कुमार,भोजपुर जेएनवी प्राचार्य आर के सिंह, राजद वरीय नेता मनोज सिंह, निदेशक अमरेंद्र राजेश और अनिरुद्ध सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में शिरकत करने आए मुख्य अतिथियों को शॉल और बुके देकर सम्मानित किया गया।जहां छात्र छात्राओं द्वारा विद्यालय गेट से कार्यक्रम स्थल तक स्कॉट कर ले जाया गया।

वार्षिकोत्सव में छात्र छात्राओं द्वारा एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे की वंदना से की गयी । सभी आगत अतिथियों का स्वागत विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर किया संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डीन व रजिस्टार रणविजय कुमार ने कहा कि द एमिटी स्कूल शाहाबाद का गौरव व कम संसाधन में द एमिटी स्कूल भारत के सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थानों में से एक है।जहां सभी शिक्षक शिक्षिकाओं व छात्रों के समावेशी संकल्प से यह आयोजन बीते साल भी धमाल मचाया था और इस वर्ष भी 2024 में ऐतिहासिक बन के रह जायेगा।जहां विद्यालय की प्रसंशा करते हुए कहा कि यहां छात्र -छात्राओं को संस्कारयुक्त शिक्षा दी जाती है।।छात्र -छात्राओं ने वंदना “मन की वीणा ” गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।कार्यक्रम में “आयो शुभ दिन आयो,श्रीराम जानकी बैठें है मेरे सीने में,वेलकम डांस,गलती से मिस्टेक,इंडिया वाले,खइले पान बनारस वाले,बम बम बोले,राम जी भगवान जी,देश भक्ति  सॉन्ग, पर्यावरण, भजन, स्वागत, शिक्षा,गंगा,जनता श्रमिक,ऋतु परिवर्तन सहित अन्य कई निर्गुण थीमों पर छात्रों ने डांस व कला का प्रदर्शन किया।जहां विद्यालय की छात्रों ने कार्यक्रम में पिंजड़े के पंछी जैसे निर्गुण व फगुआ पर होली गीत गाकर उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।साथ ही मनुष्यता की थीम पर मिट्टी का माधो, फैमिली प्लानिंग पर मुकदमा,पर्यावरण पर पृथ्वी को बुखार आ गया व शिक्षा पर शिक्षा का सर्कस पर नाटक का मंचन किया गया।वही छात्रों ने जय संतोषी मां व राम आयेंगे पर हारमोनियम तबले तथा गिटार पर भक्ति गीत गाया। इस तरह द एमिटी के छात्रों ने संविधान के अनुच्छेद 370 पर युवा संसद(संसद भवन)के रूप में वाद विवाद प्रतियोगिता किया और संसद भवन के इस कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं ने शिक्षा और आज की व्यवस्था पर प्रहार किया। उक्त मौके पर बीडीसी अजय कुमार गुप्ता,गुड्डू सिंह तथा विद्यालय के शिक्षक सोनी कुमारी,अंशु पाण्डेय,उत्तम सर,नागेंद्र,पंकज,विकास कुमार समेत अन्य शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000