मां शारदा संजीवनी हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने मनोहर पुर मे आयोजित की निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर !
नेत्र सर्जन श्रुति उपाध्याय और ह्रदय विशेषज्ञ डाॅ ए डी उपाध्याय ने करीब चार सौ मरीजों की जांच कर दी निःशुल्क दवा
बीआरएन बक्सर- बस स्टैंड हनुमान नगर स्थित मां शारदा संजीवनी हॉस्पिटल के द्वारा नारायणपुर पंचायत के मनोहरपुर स्कूल के प्रांगण मे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । उक्त चिकित्सा शिविर का उद्घाटन बक्सर जिले के जाने माने डॉक्टर एडी उपाध्याय और आई सर्जन श्रुति उपाध्याय ने संयुक्त रुप से किया । बता दे कि नेत्र सर्जन डाॅ श्रुति उपाध्याय चित्रकूट हॉस्पिटल से आकर बक्सर मे मां शारदा संजीवनी नामक निजी हॉस्पिटल खोलकर हर तरह की समस्या से ग्रसित आंखों का ऑपरेशन कर लोगों की अंधकारमय हो रही दुनिया को नेत्र ज्योति देकर प्रकाशमय बना रही है।
नेत्रों के बिना दुनिया हो जायेगी अंधकारमय, अतः न बने लापरवाह- नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्रुति उपाध्याय
उक्त चिकित्सा शिविर मे रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्रुति उपाध्याय ने कहा की शरीर मे आंखों की अहम भूमिका होती है । इनके बिना दुनिया अंधकारमय हो जाती है । अतः लोगों को अपने नेत्रों के प्रति लापरवाही न बरतनी चाहिए। श।डाॅ श्रुति उपाध्याय ने लोगों से चिकित्सा शिविर के दरम्यान कहा की आंखों से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या हो तो आप बक्सर के नया बस स्टैंड स्थित हमारे निजी क्लिनिक मां शारदा संजीवनी हॉस्पिटल मे इस कैंप के पर्चे को दिखाकर निःशुल्क चिकित्सा पूरे 15 दिनों तक प्राप्त कर सकते हैं। साथ हीं अपने नेत्रों की जांच करा उचित सलाह ले सकते हैं । उक्त स्वास्थ्य शिविर मे करीब 400 मरीजों के आंखों की विधिवत जांच कर उचित सलाह दी गयी एवम उनके बीच मुफ्त दवा का भी वितरण किया गया।
स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है चिकित्सा शिविर का मुख्य उद्देश्य- ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ए डी उपाध्याय
वहीं हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ए डी उपाध्याय ने कहा की इस कैंप का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच आपसी भाईचारा स्थापित करते हुए उनकों अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना हैं। आज के परिवेश मे लगातार लोगों मे हार्ट की समस्या बढती जा रही है। अतः डाॅ उपाध्याय ने लोगों को अपने हार्ट को स्वस्थ रखने का टिप्स दिया। चिकित्सा कैंप में हार्ट की जांच व ईसीजी बिल्कुल फ्री किया गया । लगभग 50 मरीजों का ईसीजी जांच किया गया । करीब 300 मरीजों की जांच कर उन्हें उचित दवा निः शुल्क दी गयी। डाॅ ए डी उपाध्याय ने आगे कहा की हम लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति अवश्य जागरूक रहनी चाहिए। मां शारदा संजीवनी हाॅस्पीटल मे गरीबों पर विशेष ध्यान दिया जाता है । स्वास्थ्य शिवर मे कल्याणी हर्बल ग्रुप के राजन कुमार तिवारी के साथ साथ अभय दुबे ,राकेश रंजन दुबे , जगलाल सिंह, ओमप्रकाश मिश्रा एवम नर्सिंग स्टाॅफ शनि कुमार, सागर कुमार , रवि सिंह विष्णु मिश्रा, रूबी कुमारी एवम निक्कू कुमारी की भूमिका अहम रही।