♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

12 से 24 फरवरी तक नसबंदी कराने वाले पुरुष लाभार्थियों को किया जायेगा सम्मानित – जिला पदाधिकारी 

सभी प्रखंडों में पांच पांच नसबंदी कराने का एमओआईसी को दिया निर्देश

चालू वित्तीय वर्ष में चक्की प्रखंड को लक्ष्य प्राप्त करने की दी चेतावनी

बीआरएन बक्सर।  जनसंख्या स्थिरीकरण के उद्देश्य से 05 से 24 फरवरी तक मिशन परिवार विकास अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिसको सफल बनाने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में अंतर विभागीय समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में की गई।

जिला पदाधिकारी को जिले में अब तक किए गए प्रयासों और प्राप्त लक्ष्यों की जानकारी दी गई। जिस पर जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी पदाधिकारियों को इस अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से पुरुष भागीदारी पर बल देते हुये प्रत्येक प्रखण्ड से 5 पुरुष नसबंदी कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि 12 से 24 फरवरी तक नसबंदी कराने वाले पुरुष लाभार्थियों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। वहीं चालू वित्तीय वर्ष में चक्की प्रखंड में अब तक शून्य पुरुष नसबंदी पर नाराजगी जताई गई और इस परिवार नियोजन पखवाड़ा के दौरान लक्ष्य प्राप्त करने की सख्त निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि सभी प्रखंड के एमओआईसी राज्य द्वारा प्राप्त सभी परिवार नियोजन के सभी इंडिकेटर पर अपेक्षित लक्ष्य को प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही स्वास्थ्य विभाग में क्षेत्र स्तर पर कार्य करने वाले प्रत्येक मानव संसाधन यथा आरबीएसके, सीएचओ, एएनएम इत्यादि अपने कार्य क्षेत्रों में जागरुकता अभियान चलाकर परिवार नियोजन सेवाएं दिलाना सुनिश्चित करेंगी।

प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन बैठक में जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में संबंधित विभागों (आईसीडीएस, पीआरआई, जीविका, महादलित विकास मिशन इत्यादि) के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रत्येक प्रखंड में सभी पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से अपने क्षेत्र में चौपाल आदि लगवाकर जागरुकता अभियान कराना सुनिश्चित करेंगे। जीविका के जिला कार्यक्रम प्रबंधक अपने प्रत्येक प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक को निर्देशित करेगें कि इस माह के जितने भी कलस्टर बैठक एवं एसएचजी की बैठक का मुख्य एजेंडा परिवार नियोजन पखवाड़ा रखेंगे। जिला कल्याण पदाधिकारी सभी विकास मित्रों की सहायता से अपने कार्य क्षेत्रों में जागरुकता अभियान चलाकर परिवार नियोजन सेवाएं दिलाना सुनिश्चित करेंगे।12 से 24 फरवरी तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। पहले चरण में प्रचार प्रसार के दौरान सुखी परिवार हेतु परिवार नियोजन का महत्व, सही उम्र पर लड़की की शादी, मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए साफ सफाई एवं स्वच्छता का महत्व इत्यादि विषयों पर जन जागरण किया जायेगा।

योग्य दंपति को दी जा रही परिवार नियोजन की बास्केट ऑफ चॉइस 

इस क्रम में प्रखंड स्तर पर आशा कर्मियों के द्वारा घर-घर जाकर पुरूष नसबंदी या महिला बांध्याकरण प्रति जागरूकता, महिला पुरूष समानता, स्वस्थ जीवन हेतु साफ-सफाई एवं स्वच्छता का महत्व, सुखी एवं स्वस्थ जीवन हेतु परिवार नियोजन का महत्व, सही उम्र में शादी, पहला बच्चा शादी के 2 वर्ष बाद एवं दो बच्चों के बीच 3 वर्ष का अंतर इत्यादि विषयों पर जन जागरण का कार्य किया जाएगा। साथ ही आशा कार्यकर्ताओं द्वारा परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत उपलब्ध बास्केट ऑफ चॉइस से योग्य दंपतियों को अवगत कराया जायेगा तथा अस्थाई सेवाएं भी हाथों-हाथ उपलब्ध कराई जाएगी। परिवार नियोजन के बास्केट ऑफ चॉइस में माला एन, इमरजेंसी गर्भनिरोधक गोलियां, छाया, अंतरा सुई, कंडोम, आईयूसीडी, पीपीआईयूसीडी इत्यादि अस्थाई साधन तथा महिला एवं पुरूष नसबंदी जैसे परिवार नियोजन की स्थाई विधियां शामिल है। वहीं, 24 फरवरी तक सेवा पखवाड़ा तहत सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल, सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्रों में भी इच्छुक लाभार्थियों का अभियान चलाकर उनकी इच्छा अनुसार गर्भनिरोधक सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। खासकर परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए अधिक से अधिक पुरूष नसबंदी करने का लक्ष्य रखा गया है।

बैठक में सिविल सर्जन , उप विकास आयुक्त , जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस , जिला कल्याण पदाधिकारी , जिला कार्यक्रम प्रबंधक जीविका, जिला पंचायती राज पदाधिकारी , जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी, एवं सभी परिवार नियोजन परामर्शी भी सम्मिलित हुए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000