
विवाह करने चले भोलेनाथ…..और शिवमय हो गया पूरा शहर !
बीआरएन बक्सर। महाशिवरात्रि का पावन अवसर शिवजी दूल्हा बनकर देवी पार्वती से विवाह करने बारातियों के साथ निकले है। दुल्हा बने भोलेनाथ के गले में नागराज, हाथ में त्रिशूल, माथे पर चांद और शरीर पर भस्म अद्भुत छटा बिखेर रहा है। भोलेबाबा के अद्भूत श्रृंगार को देखकर सभी चकित हैं। हनुमानजी, देवी-देवता, बानर-भालू, भूत-पिशाच सब बाराती बनकर नाचते-गाते साथ चल पड़े हैं। पूरा माहौल शिव-पार्वती की भक्ति में सराबोर है। बच्चे-बजुर्ग, महिलाएं और पुरुष, हर कोई उत्साह से लबालब है। बता दे कि यह दृश्य शिवरात्रि के अवसर पर शहर के कोईरपुरवा से निकले शिवजी के बारात का है। महाशिवरात्रि पर हर साल कोईरपुरवा से भगवान भोलेनाथ की बारात निकलती है। इसमें आकर्षक झांकियां भी शामिल रहती हैं। शिव बारात से पूरा शहर शिवमय हो गया है। नाचते-गाते बारात वीर कुंवर सिंह चौक होते हुए शहर के विभिन्न स्थानों में नगर भ्रमण की। बारातियों का जगह जगह स्वागत किया गया। पुरुष व बच्चें बीच-बीच में शिव जी के जयकारे लगा रहे थे।
वहीं दूसरी ओर महिलाएं देवी पार्वती को सजा रही हैं। गाजे-बाजे और नाच-गान के साथ निकली बारात के इंतजार मे नगरवासियों ने पलक पांवडे बिछाई हैं। नगर भर मे लोगों के द्वारा शिव बारात का स्वागत किया जा रहा हैं। गौरीशंकर मंदिर पहुंचते ही बारात का जोरदार स्वागत-सत्कार होता है। रात में शुभ बेला में पारंपरिक गीतों के बीच भोलेनाथ और पार्वती का विवाह संपन्न कराया जाता है।
शहरभर के मंदिरों में बाबा का अभिषेक करने उमड़े श्रद्धालु
महाशिवरात्रि पर शहरभर के मंदिरों में शिवभक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। सुबह से ही पूजा-अर्चना शुरू हो गई। भक्तों ने फूल-बेलपत्र आदि से पूजा-अर्चना कर मनोवांछित फल की कामना की। भगवान शिव जी का दूध, दही, घी, शक्कर और गंगा जल आदि से रुद्राभिषेक किया गया और फिर चंदन, कुमकुम, भष्म, भांग और फूल आदि से उनका अलौकिक श्रृंगार किया