
बक्सर से पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा होंगे …चुनावी मैदान में समर्थक कर रहे हैं दावा !
वर्तमान सांसद के समर्थक बता रहे है अफवाह
बीआरएन बक्सर। बिहार के बक्सर लोकसभा सीट से भाजपा के सिंबल पर पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा के चुनाव लड़ने की चर्चा इन दिनों चरम पर है। चुनाव लड़ने की मंशा के साथ आनंद मिश्रा ने वॉलेंट्र्री रिटायरमेंट (VRS) का पूर्व मे आवेदन दे दिया था। बता दे कि आईपीएस आनंद मिश्रा बिहार के बक्सर से सटे भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड के पड़सौरा गांव के रहने वाले है। हालांकि, आनंद मिश्रा की परवरिश कोलकाता में हो चुकी है।बक्सर लोकसभा सीट से भाजपा उन्हें टिकट दे दी है इसकी चर्चा लगभग हर जगह हो रही है । हालांकि भाजपा के द्वारा अभी बक्सर संसदीय क्षेत्र से अपने उम्मीदवार की आधिकारिक घोषणा नही की गयी है । आनंद मिश्रा की गिनती असम के तेज-तर्रार पुलिस अफसरों में होती थी। वह कई सफल ऑपरेशन को अंजाम दे चुके है। बस देखना यह है कि भाजपा उन्हें अपना उम्मीदवार बनाती है या हो रही चर्चाओं पर विराम लगा देती है ।
अश्विनी चौबे का टिकट कटना , समर्थक बता रहे है महज अफवाह ।
बक्सर से वर्तमान सांसद है अश्विनी चौबे । उनके समर्थकों का कहना है कि दो बार से बक्सर संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले बाबा के स्थान पर दूसरे को टिकट नही मिलने वाला है । तीसरी बार श्री चौबे ही भाजपा के उम्मीदवार रहेंगे। आनंद मिश्रा को टिकट मिलना और वर्तमान सांसद अश्विनी चौबे का टिकट कटना इनके समर्थक बता रहे है महज अफवाह । वहीं आनंद मिश्रा के समर्थकों का मानना है कि 100% टिकट मिलने का चांस है । यहां तक कि जश्न की तैयारियां भी की जा रही है। बक्सर लोकसभा सीट को ब्राह्मण बहुल माना जाता है। भारतीय जनता पार्टी के ब्राह्मण प्रत्याशियों ने 6 बार इस सीट को जीता है। फिलहाल, यहां से बीजेपी के अश्विनी चौबे सांसद हैं और वो केंद्र सरकार में मंत्री हैं। अश्विनी चौबे से पहले बीजेपी के ही लाल मुनी चौबे लगातार चार बार सांसद रह चुके हैं। चौबेजी के किला को ध्वस्त कर अपना पताका फहराने मे मिश्रा जी कितना सफल होते है , यह एक दो दिनों मे क्लियर हो ही जायेंगा।