
सुविधापूर्ण द सक्सेस स्मार्ट लाइब्रेरी …अब आपके शहर मे ! !
बीआरएन बक्सर। चीनी मिल ऑफ़िसर कॉलोनी में विक्की शर्मा के निर्देशन मे रविवार को हाईटेक सुविधाओं से युक्त द सक्सेस स्मार्ट लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया। बता दे कि बडें शहरों के तर्ज पर इन दिनों छोटे शहरों मे भी लाइब्रेरी खोली जा रही है। इन दिनों ऑन लाइन पढ़ाई के प्रति बच्चों के बढते रूझान और वाई फाई युक्त एकांत वातावरण की तलाश मे लाइब्रेरी खोले जा रहे हैं।
बक्सर के चिनी मिल ऑफिसर कॉलोनी मे सभी वर्गों के बच्चों के लिए विक्की शर्मा ने आधुनिक सुविधाओं से संपन्न लाइब्रेरी स्थापित की है। उद्घाटनोंपरांत विक्की शर्मा ने बताया कि एकेडमिक व प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिये स्मार्ट लाइब्रेरी बनाई गई है। यहां पर इंटरनेट के साथ सभी के लिए अलग अलग प्राइवेट केबिन बनाया गया है, जहां आरामदायक कुर्सियां लगी हैं। कमरे बिल्कुल वातानुकूलित हैं। वहां निजी लॉकर की भी व्यवस्था की गयी है। वहां पत्रिकाएँ भी उपलब्ध हैं, जिसे छात्र ज्ञानार्जन हेतु पठन करेंगे।