हीरो ऐजेंसी कैपिटल्स ने सुपर किंग्स को 12 रनों से हराया
बीआरएन बक्सर। इटाढ़ी प्रीमियम लीग के आठवें मैच मे हीरो ऐजेंसी कैपिटल्स बनाम सुपर किंग्स के बीच रविवार को मैच खेला गया। मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि आई मास कंप्यूटर संस्थान के निदेशक सह समाज सेवी व पेड़ उपक्रम प्रमुख डब्लू पाठक ने किया। श्री पाठक ने मैच के दौरान बताया कि खेल से सामाजिक सौहार्द भाईचारा व आपसी प्रेम हमेशा बना रहता है। और इस तरह के खेल से हम जाति-संप्रदाय से उपर उठकर एकत्व भाव का परिचय देते है। श्री पाठक ने कमिटी के सभी सदस्यों की काफी सराहना की। वहीं कमिटी के अध्यक्ष सतेंद्र कुमार के द्वारा श्री पाठक को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। दोंनो टीमों के बेहतर प्रदर्शन पर श्री पाठक ने हौसला अफजाई करते हुए कहा कि यदि दो टीमें मैदान में लड़ती हैं तो जीत किसी एक को ही मिलता है, लेकिन हमें संघर्ष करते रहना चाहिए ।
रविवार के मैच मै हीरो कैपिटल्स ने सुपर किंग्स को 12 रन से हरा दिया । बता दे कि हीरो कैपिटल के टीम ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 12 ओवर में 136 रन का स्कोर खड़ा किया था , लेकिन सुपर किंग्स टीम 124 रन पर आल आउट हो गई।