
कायस्थ परिवार ने किया वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित
बीआरएन बक्सर। सरस्वती पुस्तकालय में सभ्यता और संस्कृति के अनुसार पारंपरिक तरीके से कायस्थ परिवार के संयोजक सुमन कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता ग्रामीण बैंक के प्रबंधक सत्यनारायण सिन्हा व संचालन वैदेही श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डाॅ० सुधीर कुमार सिन्हा, सेवानिवृत्त अध्यापक धन्नू लाल, सुनिल भूषण सहाय, प्रधान लिपिक सिंचाई विभाग सन्त प्रसाद सिन्हा, संजय कुमार सिन्हा, सत्यनारायण सिन्हा , और सरस्वती विद्यामंदिर के प्रधानाचार्य रामजी प्रसाद उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कायस्थपरिवार समिति के सदस्यों के द्वारा सभ्यता और संस्कृति को जिन्दा रखने के लिए सभी मुख्य अतिथियों एवम वरिष्ठ नागरिकों को अंगवस्त्र और पुष्पहार देकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात् कायस्थ परिवार के सदस्यों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर कर होली की शुभकामनाएं दी। जिला संयोजक ने अपने संबोधन मे कहा कि होली एक ऐसा पर्व है जिसमें सभी लोग आपसी मनमुटाव को भुलाकर एक दूसरे को भाईचारा और प्रेम में बंध जाते हैं । कार्यक्रम के पश्चात कायस्थ परिवार के सदस्यों के द्वारा भगवान चित्रगुप्त जी की मंदिर में आज 49 वां गुरुवार को सामूहिक आरती की गयी । होली मिलन समारोह व आरती में मुख्य रूप से कायस्थ परिवार के अध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास्तव, सचिव राजेश कुमार सिन्हा,कोषाध्यक्ष प्रकाश सिन्हा,कार्यालय प्रभारी वैदेही श्रीवास्तव, सौरभ सिन्हा,मीडिया प्रभारी सत्यम श्रीवास्तव , मदन मोहन श्रीवास्तव, सुनील प्रसाद सिन्हा अजय लाल ,कृष्णा लाल, जय प्रकाश सिन्हा, राहुल सिन्हा ,दिलीप सिन्हा, बंसत चौबे,उपेन्द्र श्रीवास्तव, गोविन्द जयसवाल, के अलावे सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे।