
तारा शिव शंकर इंटर कॉलेज तियरा में 11वीं एवं 12वीं की मासिक परीक्षा शुरू …
बीआरएन बक्सर जिले के राजपुर प्रखंड के तियरा मनोहरपुर बाजार स्थित तारा शिवशंकर इंटर कॉलेज सत्र 2023-25 एवं 2024-26 की कला , विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय की कदाचार मुक्त परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हो गयी है , जिसकी जानकारी काॅलेज प्रबंधन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।
कॉलेज के प्राचार्य संजय सर ने बताया की मंगलवार को प्रथम पाली में इंग्लिश तथा द्वितीय पाली में हिंदी की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल मे संपन्न हुई। साथ ही उन्होंने कहा की जो छात्र-छात्राएं मासिक परीक्षा में सम्मिलित नहीं होंगे,उनको अनुपस्थित समझ लिया जाएगा। परीक्षा मे अनुपस्थित रहने वाले छात्र- छात्राओं का बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से OFFS पोर्टल से नाम रद्द कर दिया जाएग। अतः मासिक परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों की शत प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है।
कदाचार मुक्त परीक्षा को संचालित कराने मे शिक्षक रवि कुमार पाण्डेय, धर्मेंद्र कुमार, धनंजय कुमार पांडे , कंचन कुमारी, हीरालाल सिंह, देवव्रत राय सहित सभी शिक्षक’ शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण भूमिका है। शिक्षक रवि कुमार ने कहा कि परीक्षा ही विद्यार्थियों के मूल्यांकन का आधार है। अतः उन्हें परीक्षा के दौरान अनुपस्थित नही रहनी चाहिए। परीक्षा देने से कमियों का पता चलता है , जिससे विद्यार्थियो को आगे की परीक्षा मे मदद मिलती है।















