
कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धा व गरिमा के साथ मनाई गई कृष्ण बल्लभ सहाय की जयंती
बीआरएन बक्सर । पूर्व मुख्यमंत्री महान स्वतंत्रता सेनानी एवं समाजवादी विचारधारा के प्रखर पुरोधा कृष्ण बल्लभ सहाय की जयंती के अवसर पर बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में श्रद्धा, सम्मान एवं गरिमामय वातावरण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज कुमार पांडे ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत धूप-दीप प्रज्वलन से हुई, इसके बाद उपस्थित कांग्रेसजनों एवं कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डाॅ मनोज कुमार पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि कृष्ण बल्लभ सहाय भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के जुझारू सेनानी थे, जिन्होंने आज़ादी की लड़ाई के साथ-साथ आज़ादी के बाद समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक न्याय पहुँचाने का कार्य किया। वे सच्चे अर्थों में समाजवादी विचारधारा के प्रतिनिधि थे, जिनका पूरा जीवन शोषित, वंचित एवं गरीब वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित रहा।
उन्होंने कहा कि श्री सहाय जी का व्यक्तित्व सादगीपूर्ण, ईमानदार, निर्भीक और जनसेवा से ओत-प्रोत था। मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल में प्रशासनिक पारदर्शिता, सामाजिक समानता और लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने की दिशा में कई ऐतिहासिक एवं जनहितकारी निर्णय लिए गए। उनका जीवन इस बात का प्रमाण है कि नैतिकता और सिद्धांतों पर आधारित राजनीति समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकती है।
डॉ. पांडे ने आगे कहा कि आज के समय में जब लोकतांत्रिक संस्थाओं, संविधान और सामाजिक सौहार्द के समक्ष चुनौतियाँ हैं, तब कृष्ण बल्लभ सहाय जी के विचार और संघर्ष हम सभी के लिए मार्गदर्शक हैं। युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर संविधान, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय की रक्षा के लिए आगे आना चाहिए।
कार्यक्रम को बब्बन तुरहा, दीपक तुरहा, अभिषेक पांडे, विकास ओझा, आपसा परवीन, अकबरी, आशा देवी, श्रीमती निर्मला देवी, दिवाकर सेठ, सुबोध कुमार सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। वक्ताओं ने श्री सहाय जी के जीवन, सिद्धांतों और समाज के प्रति उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका योगदान कांग्रेस पार्टी की वैचारिक नींव को मजबूत करने में अविस्मरणीय है।
कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों ने एक स्वर में उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता, प्रखंड एवं पंचायत स्तर के कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।













