
लॉटरी सिस्टम से कल्याण छात्रावास के लिए बच्चों का हुआ नामांकन ..
राजीव कुमार पाण्डेय (भभुआ)।अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित कैमूर जिला अंतर्गत आवासीय विद्यालय के कक्षा 2,3,4 एवं 5 में छात्रों का नामांकन लॉटरी सिस्टम के जरिए किया गया।साथ ही राजकीय अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय बड़गांव खुर्द में शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु रिक्तियों के विरूद्ध नामांकन प्रक्रिया का आयोजन लॉटरी के माध्यम से की गई।लॉटरी प्रक्रिया का आयोजन भभुआ समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आयोजित किया गया, जिसमें जिला पदाधिकारी द्वारा विशेष पर्यवेक्षक के रूप में डॉ संजीव कुमार सज्जन वरीय उप समाहर्ता कैमूर मौजूद रहे।इस दौरान बड़ी संख्या में बच्चों के माता-पिता तथा जिले भर से आए हुए बच्चे मौजूद थे। लॉटरी प्रक्रिया का संचालन के दौरान बारी-बारी से बच्चों को बुलाकर डब्बे में से पर्ची निकालने को कहा जाता था।
इस अवसर पर पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद अधिकारी ने बताया कि कक्षा 2 के लिए कुल 10 आवेदन प्राप्त हुए थे जबकि रिक्ति की संख्या दो थी। इसी प्रकार कक्षा 3 के लिए पांच आवेदन प्राप्त हुए और रिक्ति तीन।कक्षा चार के लिए दो आवेदन प्राप्त हुए जबकि रिक्ति तीन तथा कक्षा 5 के लिए दो आवेदन प्राप्त हुए तथा रिक्ति की संख्या 9 है। जिला कल्याण शाखा द्वारा देर शाम नामांकित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के शैक्षणिक उत्थान के लिए अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के द्वारा पूरे राज्य में 80 आवासीय विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है तथा 13 नई आवासीय विद्यालयों के संचालन की स्वीकृति भी दी गई है।आवासीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को दैनिक आवश्यकता यथा भोजन वस्त्र दवाई इत्यादि तथा विद्यालय के रखरखाव हेतु राज्य सरकार द्वारा राशि उपलब्ध कराई जाती है।कैमूर जिले में कुल 9 विद्यालय मौजूद हैं जिसमें अधौरा प्रखंड में देवरी , कोल्हुआ, बड़गांव खुर्द, आथन एवं सरकी और चैनपुर प्रखंड में सेमरा और मसानी है। भभुआ एवं कुदरा में विद्यालय मौजूद हैं। राज्य सरकार के योजनाओं के तहत अनुसूचित जाति एवम् अनुसूचित जनजाति समुदाय के बच्चे इस विद्यालय में नामांकन ले सकते हैं।इस अवसर पर जिला कल्याण पदाधिकारी अश्विन चौबे सहित सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी आदि मौजूद थे।












