
धनसोई में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन …मरीजों को दी गई निःशुल्क दवाएं..
बीआरएन, बक्सर। धनसोई पंचायत के कन्या मध्य विद्यालय अमरपुर के प्रांगण में रविवार को इंद्रा हॉस्पिटल एंड नर्सिंग फॉर्मेसी कॉलेज वाराणसी के तत्वाधान में एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन इस दौरान लगभग पांच सौ साठ (560) मरीजों को दी गई निःशुल्क दवाएं दी गई। मरीजों की जांच कर रहे वाराणसी के प्रसिद्ध चिकित्सक डा. सीएस वर्मा ने बताया कि इस समय ठंढी का मौसम चल रहा है, ठंढी में बीमारियों से बचने के लिए सभी को सावधानी रखने की आवश्यकता है। यदि समझदारी न दिखाई तो बीपी, निमोनिया वगैरह बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। इस मौसम में पानी उबाल कर सेवन करें। तपश्चात डा. रौशनी पटेल, डा.आरपी सिंह, डा. सनी गुप्ता द्वारा सैकड़ों मरीजों का मुफ्त नेत्र परीक्षण किया गया तथा बीमारियों से संबंधित बचाव के बारे में जानकारी दी गई।
वहीं इस मौके उपस्थित जन अधिकार पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव रामभवन पाण्डेय ने कहा कि इस तरह के आयोजन से गरीब लोगों को काफी मदद मिलती हैं, शरीर के अंदर छिपे कई तरह के कई तरह के रोगों की जानकारी मिल जाती हैं।इंद्रा हॉस्पिटल के पीआरओ दीन दयाल कुमार ने बताया कि आने वाले दिनों में इस तरह के आयोजन हर गांवों में किया जाएगा।