
पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह



बीआरएन न्यूज, बक्सर : जिले के धनसोई बाजार निवासी व्यवसायी विनोद साह के 28 वर्षीय पुत्र महेश कुमार की हत्या होली पर्व के दिन उस समय कर दी गई जब वह नौकरी लगाने के नाम पर दिए गए रुपए का तगादा करने पहुंच था। इस घटना की खबर सुनकर धनसोई पहुंचे प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री व राजद के लोकसभा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने पीड़ित परिवार से मिलकर ढाढ़स बंधाया तथा हर तरह का सहयेाग करने की बात कहती हुए गहरी संवेदना व्यक्त की। इस दौरान पीड़ित परिवार ने एफआईआर में दर्ज सभी आरोपियों की गिरफ्तारी तथा कठोर से कठोर सजा देने की मांग की, हालांकि इस मामले में शिक्षक द्वारिका पाण्डेय को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया हैं, जबकि अन्य फरार हैं। बता दें कि धनसोई बाजार निवासी विनोद साह का लड़का महेश कुमार बक्सर शहर के स्टेशन रोड स्थित मिथिलेश पाण्डेय एवं उनके बड़े भाई शिक्षक द्वारिका पाण्डेय को विद्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए दिया था। नौकरी नहीं लगने की स्थिति में वह शिक्षक द्वारिका पाण्डेय एवं उनके भाई मिथिलेश पाण्डेय से दो वर्षो से रूपए लौटाने की मांग कर रहा था। इसी दौरान होली पर्व के दिन रुपए का तगादा करने पहुंचे महेश कुमार को लोहे के रॉड से मार कर लहूलुहान कर दिया गया। इस दौरान अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही महेश की मौत हो गई। वही सांत्वना देने वालों में राजपुर मुखिया अनिल सिंह, समहुता पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि फैज अली उर्फ राहुल, संजय ठाकुर, सहित पार्टी के अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।












