
जिला पदाधिकारी ने दिलाई मतदाता शपथ…
बीआरएन बक्सर। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा महदह पंचायत अवस्थित ओ0बी0सी0 बालिका विद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप कार्यक्रम में भाग लिया गया।
इस अवसर पर उपस्थित छात्रों एवं युवाओं के बीच स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया तथा मतदान दिवस 01 जून 2024 को लोक सभा चुनाव 2024 में बढ चढकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। स्वीप कार्यक्रम में प्रथम बार वोट देने योग्य मतदाताओं ने भी भाग लिया। जिलाधिकारी द्वारा सभी युवा मतदाता से अपना वोट का प्रयोग करने हेतु तथा अपने 10 साथियों को भी वोट डालने हेतु प्रेरित करने अपील किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिलें का मतदान प्रतिशत मात्र 54% प्रतिशत है, जो बिहार राज्य के औसत मतदान प्रतिशत से बहुत ही कम है। इस जिला में महिलाओं की निर्वाचन में भागीदारी मात्र 51% ही है, जो बहुत ही चिंताजनक है।
साथ ही स्थानीय बी0एल0ओ0 को निर्देश दिया गया कि मतदाताओं से सम्पर्क कर उन्हे जागरूक करेंगे तथा ससमय मतदाता पर्ची वितरण करेंगे। जिनके पास मतदाता पहचान पत्र भूलवश नहीं भी हो तो भी अन्य वैकल्पिक पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंंस, राशन कार्ड इत्यादि को भी दिखाकर भी मतदान कर सकते है।