“मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार है” विषय पर आयोजित हुई संगोष्ठी
बीआरएन बक्सर। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर रेड क्रॉस भवन में रेड क्रॉस सोसाइटी, आई एम ए एवं रोटरी क्लब के तत्वाधान में स्वास्थ्य दिवस पर मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार है विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गयी, जिसका संचालन रेडक्रॉस के सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी और अध्यक्षता डॉ सी एम सिंह ने की। इस संगोष्ठी में वक्ता के रूप में आई एम के अध्यक्ष रंगनाथ तिवारी, रोटरी क्लब के अध्यक्ष राजेश केसरी, डॉ अरुण कुमार रेडक्रॉस सदस्य दौलत गुप्ता प्रभारी पॉली क्लिनिक, आपदा प्रभारी राजीव सिंह, ब्लड बैंक प्रभारी सचिन कुमार, आईएम सचिव डॉ रितेश चौबे, डॉ अनिल सिंह, डॉ मनीष पाण्डेय ,झब्बू रॉय इत्यादि लोग उपस्थित रहे । सभी लोगों ने स्वास्थ्य के बारे में अपनी बात रखी और लोगो को जागरूक करने की शपथ भी लिया।