
ब्राइट कैरियर कोचिंग के वार्षिकोत्सव मे सम्मानित हुए मैट्रिक व इंटर के उत्तीर्ण छात्र !
बीआरएन बक्सर। ब्राइट कैरियर कोचिंग संस्थान धनसोई में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे चौसा पंचायत के उप चेयर मैन विकास राज ,विशिष्ट अतिथि आई मास कंप्यूटर के निदेशक डब्लू पाठक और सेंट जेवियर्स इंग्लिश स्कूल के प्रबंधक रवि रंजन रहे। मंच संचालन नवीन राय ने किया। कोचिंग निदेशक नागेंद्र तिवारी ने उपस्थित सभी अतिथियों को बुके व मोमेंटो देकर स्वागत किया । इस कार्यक्रम में कोचिंग से मैट्रिक और इंटरमीडिएट के उत्तीर्ण छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया । निदेशक श्री तिवारी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की । सम्मानित छात्रों मे मनीष कुमार बंटी कुमार, तनु कुमारी , पीयूष कुमार , रवीश कुमार , खुशी कुमारी प्रमुख हैं। उक्त मौके पर कोचिंग के छात्रों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। छात्रों के नृत्य व गायन से सभी प्रभावित रहे और तालियों से उनका हौसलाअफजाई किये।
कोचिंग निदेशक श्री तिवारी ने बताया कि कई वर्षों से वह ग्रामीण विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते रहे है। ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को सफलता दिलाना ही मेरा सदा से उद्देश्य रहा है। वहीं शिक्षक डब्लू पाठक ने कहा कि परिश्रम का फल मीठा होता है । परिश्रम का कोई विकल्प नही है । अतः सभी को परिश्रम करनी चाहिए।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे देवेन्द्र तिवारी , जगमोहन कुमार ,कन्हैया प्रसाद ,विनोद जी ,राजेन्द्र मिश्रा ,दीपक ओझा ,निक्की कुमारी , रुचि सहित कोचिंग के सभी शिक्षकों का योगदान रहा। इस मौके कोचिंग के सभी छात्र-छात्रा और अभिभावक उपस्थित रहे ।