अवैध सफेद बालू लदे दो डंफर को पुलिस ने किया जब्त, दर्ज हुई प्राथमिकी

बीआरएन केसठ/ नावानगर । स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के नावानगर – बुढ़ैला मार्ग स्थित भटौली मोड के पास से बालू लदे दो डंफर को जब्त किया है। साथ ही इसकी सूचना पुलिस ने खनन विभाग के अधिकारियों को दिया है। पकड़ा गया दोनों डंफर पर अवैध सफेद बालू लदा हुआ था। थानाध्यक्ष नंदू कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान शंका के आधार पर दोनों डंफर को रोककर जांच किया गया। जांच के दौरान दोनों चालकों से सफेद बालू संबंधित कागजात की मांग की गई। जिसपर चालकों द्वारा कोई साक्ष्य एवं चलान नहीं दिखाया गया। साथ ही मौका पाकर दोनों चालक अपनी वाहन छोड़कर फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस ने दोनों डंफर को जब्त कर थाना ले आए। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों डंफरो में से एक डंफर बिना नंबर की है। इधर सूचना पर पहुंचे खनन के इंस्पेक्टर ने जांचोपरांत वाहन मालिक व चालक पर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है।











