
आदित्य वर्मा को स्ट्रेंथ लिफटंग और इन्क्लाइन्ड बेंच प्रेस मे प्राप्त हुआ दूसरा स्थान
ज्यादा पदक प्राप्त करने का भी बनाया रिकार्ड
बीआरएन बक्सर बिहार की धरती पर आयोजित पहला बिहार स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन दानापुर में 13 अप्रैल और 14 अप्रैल को हुआ, जिसमें बिहार के सभी जिलो और ईकाईओ के साथ साथ अन्य राज्यों के खिलाड़ियों ने भी भाग लिया। जिसमें वज्र जिम बक्सर के प्रतिभागी आदित्य वर्मा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए मेन्स स्ट्रेंथ लिफटंग और इन्क्लाइन्ड बेंच प्रेस के सीनियर और जूनियर दोनों कैटगरी में दूसरे स्थान पर रहे और चार रजत पदक को अपने नाम किये। साथ ही , एक खिलाड़ी के द्वारा सबसे ज्यादा पदक प्राप्त करने का रिकार्ड भी बनाया। वज्र जिम बक्सर के अन्य खिलाड़ियों ने भी अपना प्रदर्शन किया जिसमें आदित्य राज,गौरव अग्रवाल, टीम मैनेजर समीर प्रताप सिंह उपस्थित रहे।
जीतने वाले प्रतिभागी को शहर के लोगों से बधाईयां मिल रही है। आगे भी स्ट्रेंथ लिफ्टिंग और बाडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के लिए *वज्र जिम* जिले के युवाओं को तैयार करता रहेगा। और बक्सर के साथ साथ बिहार का नाम भी रौशन करने का काम करता रहेगा ।