
कांग्रेस कार्यालय मे डाॅ मनोज पांडेय की अध्यक्षता मे मनाई गयी प्रथम राष्ट्रपति की 139 वीं जयंती
“सर्वतोमुखी प्रतिभा के धनी डाॅ प्रसाद कांग्रेस परिवार के प्रमुख नेता भी थे ” डाॅ मनोज पांडेय

बी आर एन व्यूरो
बक्सर ।
भारत के प्रथम राष्ट्रपति देश रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद के 139 वी जयंती जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय मे जिलाध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय की अध्यक्षता में तैलचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए मनायी गयी । इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने डॉ राजेंद्र प्रसाद की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह बिहार के सिवान जिले के जीरादेई के माटी के सपूत थे , जो 26 जनवरी 1950 को देश के पहले राष्ट्रपति बने ।


1947 मे स्वतंत्रता मिलने के बाद वह भारत के संविधान सभा के अध्यक्ष चुने गए । वह एक राजनीतिक के साथ-साथ विद्वान अधिवक्ता, पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता भी थे । सर्वतोमुखी प्रतिभा के धनी डाॅ प्रसाद कांग्रेस परिवार के प्रमुख नेता भी थे l
श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में डॉ सत्येंद्र ओझा, संजय कुमार पांडे ,भोला ओझा, त्रिजोगी मिश्रा, रोहित उपाध्याय, रविंद्र राय, अरविंद पांडे ,अजय यादव ,विनोद ओझा, महेंद्र चौबे ,रविंद्र सिंह, विकास ओझा, युवा कांग्रेस के रमेश राम, निहाल जी और मुनि जी प्रमुख हैं । सभी उपस्थित लोगों ने डाॅ प्रसाद के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया एवम उनकी नीति एवं सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया।












