ई बिहार ह बिहार, ईट से ईट बजा दी – तेजस्वी यादव
बीआरएन धनसोई बक्सर- ई बिहार ह बिहार, ईट से ईट बजा दी, उड़ती चिड़िया के भी हल्दी लगा दी। हमनी के खांटी बिहारी बानी गुजराती से डरे वाला नईखी उक्त बातें बुधवार को राजपुर विधानसभा क्षेत्र के हरिनारायण साह भुवनेश्वर जनता महाविद्यालय के खेल मैदान में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए खास अंदाज में कही। तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि चार जून को रिजल्ट आने जा रहा है, उसमे मोदी जी की विदाई तय है। आप बक्सर से केंद्र में लगातार सांसद दे रहे हैं, दस साल से केंद्र एवं 15 साल से राज्य में इनकी सरकार है, लेकिन धनसोई के लोगो का धनसोई को प्रखंड बनाने का सपना नही पूरा हो सका। गुजरात से ज्यादा सांसद बिहार ने दिया, गुजरात को सबकुछ मिल गया लेकिन बिहार को मिला ठेंगा। मोदी जी का भाषण अब कोई नही सुनना चाहता है। मोदी जी पढ़ाई, लिखाई, नौकरी महंगाई, सिंचाई, बेरोजगारी, किसानों के बारे में बात कीजिए असली एजेंडा यही है। मतदाताओं से अपील करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि मिजाज रखिए टनाटन, नौकरी मिली फटाफट, महिलाओं के खाते में लाखो रुपए जाएगा खटाखट, भाजपा होगी सफाचट।उन्होंने कहा कि आईएनडीआई गठबंधन की सरकार बनने पर एक करोड़ नौजवानों को सरकारी नौकरी, गरीब परिवार की बहनों के खाते में हर साल एक लाख रुपए, किसानों के दस फसलों के लिए उचित एमएसपी तय करेंगे, दो सौ यूनिट मुफ्त बिजली, पांच सौ रुपए में गैस सिलेंडर, अग्निवीर योजना को बंद कर पहले जैसे तरीके से बहाली होगी।उन्होंने कहा कि यही सब बात करने पर ये लोग तेजस्वी यादव को जेल भेजने की बात करते हैं, इसमें मेरा कसूर बस इतना सा है की हम गरीबों की आवाज को उठा रहे हैं। हमने नौकरी के एजेंडा पर 17 महीने में पांच लाख नौकरी देने का काम किया, आरक्षण को 75 फीसदी तथा स्वयं सहायता समूह का मानदेय बढ़ाया। तेजस्वी ने खास अंदाज में कहा कि जब हमर बाबूजी लालकृष्ण आडवाणी से ना डेराइले त मोदी जी से बेटा का डेराई…हमारे तो भगवान श्री कृष्ण जी का जन्म ही जेल में हुआ था। एक पचहतर साल के प्रधानमंत्री को यह सब शोभा नहीं देता हैं। उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि केंद्र में आईएनडीआई गठबंधन की तथा बिहार में तेजस्वी बनना तय है। तेजस्वी की सरकार बनने पर धनसोई को प्रखंड का दर्जा देने का काम करेंगे। वही इससे पूर्व वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी एवं दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि यह चुनाव सम्मान की लड़ाई है सभी भाई एकजुट होकर क्षेत्र में घूम घूम कर राजद प्रत्याशी सुधाकर सिंह को जिताने को भारी मतों से जिताने का कार्य करेंगे वही इस मौके पर महागटबंधन के सभी लोग मौजूद रहे।















