बक्सर के लोगों का सिर नही झुकने देंगे , ….विकास के लिए निरंतर प्रयास करेंगे …. मिथिलेश तिवारी
बीआरएन बक्सर। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी का लगातार आशीर्वाद यात्रा जारी है। उनका हर गांव और पंचायत में दौरा जारी है । इसी क्रम में मंगलवार को वह अर्जुनपुर, नया भोजपुर, चुरामनपुर, दारहपुर, साहूपारा, गगौरा, बालापुर, गडनी, मझरिया दुधारचक, हितनपडरी, खैराटी, रामोबरिया, दहिवर, छठिया पोखरा (डुमरांव ) गांव में भ्रमण किये और लोगों से मिले। चौपाल में उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि भारत को विश्वगुरु बनाने का सपना देख रहे मोदी जी ने, आपको हमारे माध्यम से प्रणाम किया है और आपसे आशीर्वाद मांगा है। श्री तिवारी ने अपने संबोधन मे कहा कि वह भाजपा का सिपाही है। वह आपका सेवक है। वह दावे के साथ कह रहे है कि जिस तरह विश्व पटल पर भारत एक स्थान रखता है उसी तरह राष्ट्र पटल पर बक्सर एक इतिहास रचेगा । बक्सर एक धार्मिक नगरी है इसके विकास के लिए वह जो भी कुछ करना पड़ेगा करने के लिए तैयार है। वह बक्सर के लोगों का सिर झुकने नही देंगे। उक्त आशीर्वाद यात्रा में मुख्य रूप से सतीश त्रिपाठी, अमित सिंह ग्रामीण मंडल अध्यक्ष,सोनु राय मंडल अध्यक्ष पाण्डेय पट्टी, सुनील सिंह,आशा नन्द सिंह,इंदु देवी, कैप्टन जनार्दन सिंह, जयप्रकाश राय, सौरभ तिवारी, धनंजय राय, चुन्नु सिंह, अमित पांडेय, सुशील राय, बबलु सिंह तथा उमाशंकर राय जिला मीडिया प्रभारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।