दूसरे दिन सुधाकर मिश्रा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे किया नाॅमीनेशन…
दलीय को पीछे छोड़ निर्दलीय कर रहे है पहले नाॅमीनेशन ….
अब तक चार ने दाखिल किया अपना नामांकन प्रपत्र…
बीआरएन बक्सर। बक्सर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन की प्रक्रिया सात मई से प्रारंभ है। बुधवार को सुधाकर मिश्रा ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल को बक्सर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लडने हेतु निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे अपना नामांकन प्रपत्र सौंपा । जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने श्री मिश्रा का समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में नामांकन प्रपत्र प्राप्त किया ।
मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत होने के साथ ही पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा , ददन पहलवान और निरंजन राय ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नाॅमीनेशन किया । दूसरे दिन बुधवार को केवल सुधाकर मिश्रा ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप मे नाॅमीनेशन किया है। इस प्रकार अब तक कुल चार लोगों ने बक्सर लोकसभा क्षेत्र से नामांकन किया है। अभी तक सभी प्रत्याशी स्वतंत्र है अर्थात निर्दलीय है। भाजपा और राजद के प्रत्याशी दस मई को नाॅमीनेशन करने की घोषणा कर चुके हैं। देखना है कि इस लोकसभा चुनाव मे बक्सर संसदीय क्षेत्र से कुल कितने दलीय और स्वतंत्र उम्मीदवार नामांकन करते है। बता दे कि 7 मई से 14 मई तक नामांकन करने का समय है। जिसमे 11 मई और 12 मई को छुट्टी है । पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक समाहरणालय के प्रथम तल पर अवस्थित जिला पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया जा सकता है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की तिथि 15 मई है । वहीं अभ्यर्थियों के नाम वापसी की अंतिम तिथि 17 मई निर्धारित की गयी है।