
सुधाकर सिंह की जीत इंडिया गठबंधन की गारंटी योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए है जरुरी – डाॅ मनोज पांडेय
बीआरएन बक्सर।कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज पांडेय ने साथियों संग सुधाकर सिंह बक्सर लोकसभा के महागठबंधन के प्रत्याशी सुधाकर सिंह के पक्ष में जिले के ब्रह्मपुर विधानसभा अंतर्गत ग्राम भादा ,भॅसारी, छपरा, भदवर, बरारी , बगेन, एकरासी, खोचरीआव, पोखरहा, बसवर, धरौली, कैथी, रघुनाथपुर, रहथुआ,काॅट सहित ब्रह्मपुर का तूफानी दौरा किया गया। नुक्कड़ सभा मे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ मनोज पांडे अपने साथियों के साथ शामिल हुए । डॉ पांडे ने सभा में कहां की इंडिया गठबंधन की गारंटी मे हर गरीब परिवार की एक महिला प्रतिनिधि को ₹1लाख प्रति वर्ष , बेरोजगार ग्रेजुएशन पास करने वाले युवाओं को ₹1लाख प्रति वर्ष सहित किसान की कर्ज माफी है। कांग्रेस की गारंटी योजना देश के लिए हित कर साबित होगी। बक्सर की जनता सुधाकर सिंह को जीता कर इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने मे मदद करेगी ताकि इंडिया गठबंधन की गारंटी योजनायें क्रियान्वित हो । किसानों के फसल की उचित मूल्य ही इंडिया गठबंधन की गारंटी है , जिसका लाभ बक्सर के किसानों को भी होगा। डॉ पांडे ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी जो कहती है वह करके दिखाती है । भारतीय जनता पार्टी ने देश के साथ हमेशा झूठ और जुमले की राजनीति की है। इस झूठ की राजनीति करने वालों को अब भगवान रूपी जनता अपना मत देकर उखाड़ फेंकने का काम करेगी।

लोकसभा महागठबंधन के प्रत्याशी विधायक श्री सुधाकर सिंह ने जनता से अपील किया कि आपका मान सम्मान एवं बक्सर की विकास के लिए आपके बीच में आया हूं । मैं आपके घर का बेटा हूं। मुझे अपना बेटा समझ कर सांसद बनाये ताकि मैं आपका आवाज बन संकू । सुधाकर सिंह ने कहा कि गरीबों , किसानों और बेरोजगारों के साथ बक्सर की भगवान रूपी जनता को बाहर के लोगों ने आकर हमेशा से ठगने का ही काम किया है ।
नुक्कड़ सभा में ब्रह्मपुर के विधायक शंभू यादव , राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष शेषनाथ सिंह यादव , बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि विनय सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भोला ओझा, राजनारायण दुबे, प्रखंड सिमरी कांग्रेस अध्यक्ष अजय ओझा, चक्की प्रखंड अध्यक्ष भरत यादव, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता त्रिजोगी मिश्रा, सत्यानंद मिश्रा , राष्ट्रीय जनता दल के मीडिया प्रभारी हरेंद्र यादव , जिला पार्षद केदार जी , पूर्व प्रमुख सत्यनारायण दुबे सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।














