♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

एनडीए की लहर मे विपक्ष कहीं दिख ही नहीं रहा – डाॅ प्रेम कुमार 

बीआरएन बक्सर । बिहार भाजपा के वरीय नेता व बिहार सरकार के सहकारिता सह पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने बक्सर लोकसभा में एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के पक्ष में बक्सर के सोहनी पट्टी,केसर ब्लॉक के महादेवगंज,बगेन और रघुनाथपुर में चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि पूरे देश में मोदी जी के नाम पर एनडीए की लहर चल रही है। विपक्ष कहीं दिख ही नहीं रहा।मतदाताओं को संबोधित करते हुए केंद्र एवं राज सरकार की कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास के नाम पर वोट करने की अपील की। डॉ कुमार ने कहा कि देश में पिछले 10 वर्षों में 96,000 से बढ़कर डेढ़ लाख किलोमीटर नेशनल हाईवे हो गए। पहले प्रतिदिन 12 किलोमीटर सड़कें बनती थी,अब प्रतिदिन 34 किलोमीटर के लगभग सड़क बन रही है। ग्रामीण सड़क 3.5 लाख किलोमीटर थी अब 7.6 लाख किलोमीटर ग्रामीण सड़क हो गए। पहले 5 शहरों में मेट्रो था अब 21 शहरों में मेट्रो का काम प्रगति पर है। 21,000 किलोमीटर रेल लाइन का विद्युतीकरण था अब 61,000 रेलवे लाइन का विद्युतीकरण हो गया है। पहले जहां देश में 74 एयरपोर्ट थे,अब 149 एयरपोर्ट हो गए हैं। जिसमें से पूर्वोत्तर में 17 एयरपोर्ट है। पूर्व में शून्य बंदे भारत ट्रेन थी, आज 41 बंदे भारत ट्रेनें दौर रही हैं।जहां देश में पहले पांच एम्स थे आज 22 एम्स बनने बन कर तैयार है। जहां पहले नौ आईआईटी कॉलेज थे, आज आईआईटी कॉलेज 21 हो गए। जहां पहले 384 मेडिकल कॉलेज थे अब 725 मेडिकल कॉलेज हो गए हैं।450 यूनिवर्सिटी देश में पहले थी आज 11ग्यारह सौ यूनिवर्सिटी देश में हो गये। विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने के कगार पर भारत है।वहीं राजद,कांग्रेस,कम्युनिस्ट और वीआईपी पर हमला करते हुए कहा सब भ्रष्टाचारी,सनातन विरोधी एवं परिवार को राजनीति में आगे बढ़ाने वालों का गठबंधन है। जिन्हें विकास से मतलब नहीं। सत्ता सुख के लालच में अभी एक हुए हैं चुनाव के बाद बिखर कर छिन्न -भिन्न हो जाएंगे, ऐसे गठबंधन को कभी ना वोट करें।उक्त चुनावी सभा में भाजपा के जिला मंत्री दिलीप चंद्रवंशी,अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष मणिराज,अमरेंद्र चंद्रवंशी,मनोज चंद्रवंशी, दीपक चंद्रवंशी, पिंटू चंद्रवंशी, सीताराम चंद्रवंशी, रोहित चंद्रवंशी,कमलेश चंद्रवंशी,लाल बाबू चंद्रवंशी,कपिल,शंकर सर्वजीत,अशोक,संजय,अजय तथा जिला मीडिया प्रभारी उमाशंकर राय सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000