
हेरिटेज स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड मे लहराया परचम…
बीआरएन बक्सर। हेरिटेज स्कूल अर्जुनपुर के 10वीं एवं 12वीं सीबीएसई बोर्ड के छात्रों ने सफलता का परचम लहराया। परिणाम में स्कूल के शत प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल करते हुए तीसरे वर्ष भी उत्कृष्ट प्रदर्शन को जारी रखा। सफल हुए छात्र छात्राओं में अधिकतर ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए। सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त होने के पश्चात 10वीं का यह तीसरा एवम 12वीं का पहला बैच है। जिसमें 10वीं में लड़कों में मंजीत कुमार एवम लड़कियों में मुस्कान कुमारी दोनों ने 95%अंक प्राप्त करते हुए संयुक्त रूप से टॉप किया।हेरिटेज स्कूल के छात्रों ने अच्छे अंक से सफल होकर स्कूल की प्रतिष्ठा में चार चांद लगाया है। वहीं मंजीत कुमार पाल 92%,उज्ज्वल आनंद 90%,जागृति कुमारी 90% सोनू चौधरी88%,वंदना कुमारी87% एवम महत्तम बच्चो ने 85%से अधिक अंक प्राप्त किए । जबकि 12वीं में आयुषी चौबे 90%, बिनीत सिंह87%,प्रज्ञा सिंह86%,क्षितिज श्रीवास्तव 80%, अनन्या,85%,आर्यदेव77%, न्याशा आनंद74% अंक हासिल किए।