
छठ घाट पर रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा सहायता एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
बीआरएन बक्सर। छठ घाट पर रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सहायता एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। सोसाइटी के सचिव डॉ. श्रवण तिवारी के नेतृत्व में श्रद्धालुओं को चिकित्सा सुविधा एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था कराई गई।
मौके पर दीपक अग्रवाल, सोहन सिंह, एम. अलम, बुलबुल जी, एवं जमाल जी उपस्थित रहे।इस अवसर पर डॉ. श्रवण तिवारी ने कहा कि—
“छठ महापर्व आस्था और श्रद्धा का पर्व है। इस दौरान लाखों श्रद्धालु घाटों पर पहुंचते हैं, ऐसे में उनकी स्वास्थ्य सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। रेडक्रॉस सोसाइटी हर वर्ष की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर है, और हम यह प्रयास आगे भी जारी रखेंगे।”
रेडकॉस सोसाइटी की इस पहल की श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों ने सराहना की।













