धनसोई चेक पोस्ट का डीएम के साथ सामान्य प्रेक्षक ने किया निरीक्षण …
बीआरएन न्यूज,बक्सर : लोक सभा चुनाव के सामान्य प्रेक्षक सह कर्नाटक कैडर की आईएएस अधिकारी अनीज कनमनी जॉय एवं जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल, सदर एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्र द्वारा शनिवार को बक्सर-रोहतास सीमा पर स्थित कौआखोंच पुल के पास बनाए गए चेकपोस्ट का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मौके पर उपस्थित थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह से थाना क्षेत्र के बारे में जानकारी लेते हुए बूथों की संख्या, सामान्य बूथों की संख्या, अपराधियों के विरुद्ध की गई कारवाई तथा लंबित वारंट, संवेदनशील बूथों की संख्या व अति संवेदनशील बूथों की संख्या, चुनाव के दौरान प्रभावित करनेवालों व अपराधियों के विरुद्ध की गई कारवाई से संबंधित जानकारी ली गई। तपश्चात आने जाने वाले सभी वाहनों की प्रतिदिन गहनता से जांच तथा संदिग्धो पर तत्काल कारवाई करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराना मकसद है इसी को लेकर चेक पोस्ट तथा बूथों की जांच किया जा रहा हैं, इसके सभी लोग सासाराम रोहतास के लिए रवाना हो गए। वही इस मौके पर सदर डीएसपी धीरज कुमार, चेकपोस्ट मजिस्ट्रेट सहित पुलिस बल के जवान शामिल रहे।