एक बड़े दल ने साजिश के तहत मेरे क्लोन को उतारा है मैदान में – आनंद मिश्रा
बीआरएन बक्सर। आइपीएस की नौकरी छोड़ चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी आनंद मिश्रा कहते है कि भाजपा ने उन्हे बक्सर सीट से टिकट देने की बात कही थी लेकिन उसने ऐसे प्रत्याशी को मैदान में उतारा जिसके पास बक्सर के विकास के लिए कोई विजन ही नहीं है। ऐसी स्थिति मे सकरात्मक विजन के साथ वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप मे मैदान मे उतरे। यह बात श्री मिश्रा ने शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता मे अपने संकल्प पत्र को पत्रकारों के बीच साझा करते हुए कही। उन्होने आगे कहा कि भाजपा और राजद के साथ-साथ प्रायः सभी दलों ने ऐसे प्रत्याशी को टिकट दिया है जिनके पास बक्सर को विकसित करने के लिए कोई स्पष्ट मास्टर प्लान नहीं है । वे बक्सर के विकास की बात न कर मेरे खिलाफ साजिश रचने मे लगे है। ऐसे लोग कतई अपने मंसूबे मे कामयाब नहीं होने वाले है। जनता आनंद मिश्र को ही जिताने वाली है । पूर्व आईपीएस ने कहा कि वह युवाओं के लिए अवसर सृजित करने वाले है । साथ ही महिलाओं की शिक्षा और उत्थान के लिए तथा आम जनों के लिए स्वास्थ्य की बेहतर सेवाओं को उपलब्ध कराने वाले है। वह व्यवसायियों को सुरक्षित माहौल देने वाले है । जो लोग यह कह रहे हैं कि आनंद मिश्रा को वोट देने का मतलब राजद चुनाव जीत जाएगा तो इसका मतलब है कि छेड़छाड़ की गई है। हकीकत यह नही है । ऐसी बात लोगों को केवल डराने के लिए कही जा रही है। श्री मिश्रा ने कहा कि एक बड़े दल ने साजिश के तहत मेरे क्लोन को मैदान में उतारा है । उस व्यक्ति को मेरा जैसा हुलिया देने की कोशिश की गयी है । वह इसकी शिकायत चुनाव आयोग से कर चुके है , फिरभी भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पहले मेरा क्रमांक सात था लेकिन पुनः दूसरे दिन साजिश के तहत आठ कर दिया गया। कितना भी साजिश कोई कर ले सफल नही होंगे । 4 जून को बक्सर की जनता का आशीर्वाद रुपी पुष्प फलित होगा और वह चुनाव जीतेंगे।