♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

राजद और कांग्रेस वाले बाबा साहेब की पीठ पर छुरा भोंक केवल मुसलमानों को देना चाहते हैं आरक्षण- नरेंद्र मोदी 

प्रधानमंत्री ने भोजपुरी भाषा में बक्सर के लोगों को किया प्रणाम

बीआरएन बक्सर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सातवें चरण की सीटों को साधने के लिए बिहार की यात्रा के क्रम मे काराकाट लोकसभा मे जनसभा को करने के पश्चात करीब तीन बजे बक्सर पहुंचे और विशाल जनसभा को संबोधित किये। वह भोजपुरी भाषा में ही बक्सर के लोगों को प्रणाम करते हुए कहे कि अब सारे शहजादों का शटर गिरने वाला है। बिहार के शहजादे अब आराम से जमानत और अमानत का काम देखेंगे। कांग्रेस के शहजादे ने भी छुट्टियों की तैयारी शुरू कर दी है। यूपी के शहजादे को तो शायद सदमा लग गया है । कल कह रहे थे कि बनारस में मोदी चुनाव हारने वाला है। इतना ही नहीं इन्होंने यह भी कह दिया कि यूपी में 80 के 80 सीटें इंडी गठबंधन के लोग जीत रहे हैं। यूपी के शहजादे भाषण में यह बात बोल रहे थे। बार-बार साइकिल पंचर होने का सदमा लग गया या फिर कांग्रेस के शहजादे की संगत में आ गए। वहीं आगे संबोधन के क्रम मे प्रधानमंत्री ने कहा कि राजद और कांग्रेस केवल तुष्टिकरण के नाम पर आरक्षण छीनना चाहते हैं। इंडी गठबंधन के सभी दल मिलकर एससी-एसटी और ओबीसी का आरक्षण हमेशा खत्म कर देना चाहते हैं। कर्नाटक में रातों-रात आरक्षण अपने वोट बैंक को दे दिया। बंगाल में मुसलमानों की 70 जातियों को ओबीसी का आरक्षण दे दिया। ये लोग बाबा साहेब की पीठ पर छुरा भोंक कर मुसलमानों को केवल आरक्षण देना चाहते है। ऐसे लोगों को एक जून को जवाब देना है। बिहार अब विकास के रास्ते से हटने वाला नहीं है। मै सस्ते दर मे बिजली और आजीवन गरीब परिवार को मुफ्त मे अनाज देने वाला हूं।राजद जंगलराज का पोषक रहा है। कई सालों तक हुए जंगलराज के आतंक को कोई भला कैसे भूल सकता है। जब शाम होने पर बच्चा घर न आए तो मां परेशान हो जाती थी। अपहरण, लूट और हत्या के खौफ में बिहार मे कई पीढ़ियां गुजर गईं। वहीं कांग्रेस देश को अपनी जागीर समझ रही है।  राजद और कांग्रेस ने हर यज्ञ में विघ्न डालने का प्रयास किया हैं। ये वे लोग हैं जो श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में भी नहीं आए। यह चुनाव सांसद के साथ पीएम चुनने के लिए है। आपने दस सालों तक मोदी को जांचा और परखा है। आपको मोदी का काम और नीयत दोनों ही पता है। जब लोग पूछते हैं कि इंडी गठबंधन में प्रधानमंत्री कौन बनने वाला है । वे कहते हैं कि पांच साल में पांच प्रधानमंत्री बनेंगे। भ्रष्टाचार इनके संस्कारों में इतना घुस चुका है कि ये लोग देश को लूट लेना चाहते हैं।

पीएम ने की मिथिलेश तिवारी को वोट देकर विजयी बनाने की बात

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बक्सर से भाजपा ने मिथिलेश तिवारी को अपना उम्मीदवार बनाकर भेजा है। आपका हर एक वोट मोदी के ही खाते में जायेगा। अतः अधिक से अधिक मतदान कर पिछले सभी रिकार्डों को तोड दें। पीएम ने कहा कि बक्सर मेडिकल काॅलेज बन रहा है । पटना बक्सर फोरलेन और बक्सर बनारस फोरलेन का काम हुआ है। बनारस मे कैंसर अस्पताल बन जाने से इधर के लोगों को दिल्ली और मुंबई नही जाना पड रहा है। उन्होने जनता से निवेदन करते हुए कहा कि आप सभी परिवार के बीच जाकर जरुर बताये कि मोदी आए थे और उन्होने आपको जय श्री राम कहा है। साथ ही प्रधानमंत्री ने हर गांव के देवस्थलों या मंदिरों में जाकर मोदी और विकसित भारत के लिए मत्था टेकने को भी कहा । चार जून को बिहार में मनेर के लड्डू बटेंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000