
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने आयोजित किया चूड़ा-दही मिलन समारोह
बक्सर।

जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर मकर संक्रांति के अवसर पर चूड़ा-दही मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ मनोज पांडे ने हजारों लोगों के बीच कांग्रेस परिवार एवं सामाजिक संगठन के महिलाओं व युवा साथियों का अभिनंदन व स्वागत किया ।

इसके पश्चात जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा वर्मा का अभिनंदन सह स्वागत समारोह भी किया गया। डॉ पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि श्रीमती पुष्पा वर्मा के अध्यक्ष बनने से बक्सर जिला में महिला कांग्रेस कमेटी मजबूत एवं सशक्त होगी ।


अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नवनियुक्त लोकसभा प्रभारी अशोक पांडे का भी अभिनंदन समारोह किया गया । डॉ अशोक पांडे द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए प्रखंड एवं वरिष्ठ कांग्रेस जनों के विधायक के उपस्थिति में लोकसभा समीक्षात्मक बैठक भी किया। बैठक को संबोधित करते हुए अशोक पांडे ने कहा कि आने वाले कुछ ही दिनों में हम लोग बूथ तक पहुंचकर बूथ कमेटी का अंतिम रूप देकर कमेटी को पूर्ण करने का संकल्प पूरा कर लेंगे। डॉक्टर पांडे ने कहा कि मकर संक्रांति का भोज हम लोगों का पूर्वजों का भोज है जिसको हम लोग बखूबी निर्वहन करने में गर्व महसूस करते हैं।

उक्त कार्यक्रम में सभा को संबोधित करने वालों मे राजपुर विधानसभा के विधायक विश्वनाथ राम, प्रोफेसर श्याम जी मिश्रा, प्रभु दत्त ओझा , कामेश्वर पांडे , डॉ सत्येंद्र ओझा, राजू वर्मा, राजा रमन पांडे , कमल पाठक, त्रिजोगी नारायण मिश्रा, वार्ड पार्षद संतोष उपाध्याय , वीरेंद्र राम , मंजू राम रेड क्रॉस के अध्यक्ष सुरेश जयसवाल, सचिव श्रवण तिवारी, कृष्णकांत चौबे, युवा नेता नंदू उपाध्याय, धनजी पांडे , अजय ओझा, राजेंद्र ओझा , शत्रुघ्न राम, जतन यादव, महिला कांग्रेस नेत्री कुमकुम देवी, मोहन जी वर्मा, छाया मानसिंहका, पवन मानसिंहका , मधु गुप्ता , सोनम कुमारी, सुधा कुमारी, राजू पांडे , प्रोफेसर शंभू पांडे , महेंद्र चौबे, दीपक कुमार , गोलू कुमार, विकास कुमार , संचारी देवी, माला देवी, शारदा देवी , कलावती देवी , तारा देवी सहित कई लोगों ने अपना वक्तव्य दिया।

उक्त कार्यक्रम का विधिवत संचालन बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य विनय सिंह ने किया । अंत में सभा का समापन व धन्यवाद ज्ञापन अजय यादव ने किया।










