फायर मैन की सड़क दुर्घटना में मौत, पैतृक गांव शव पहुंचते ही मचा कोहराम..
पीएम के कार्यक्रम से लौटने वक्त डेहरी बाबा धर्म कांटा के समीप हादसे का बने शिकार, 5 अन्य अग्निक जख्मी
अंतिम यात्रा में शरीक हुए जिला पार्षद विकास ,पीड़ित परिवार को दी सांत्वना
राजीव कुमार पाण्डेय (भभुआ)। अग्निक देवेंद्र पासवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने के बाद रविवार की सुबह उनका शव पैतृक गांव सोनहन थाना क्षेत्र के सेमरा गांव पहुंचा।शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया।परिवार व बुढ़ापे का सहारा छीन जाने से 75 वर्षीय पिता राजनाथ पासवान व अन्य परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल था।सभी की आंखें नम थीं। अंतिम दर्शन करने को क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता व नेताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान जिला अग्निशमन विभाग कैमूर के अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे जिनके द्वारा सम्मान पूर्वक शव को सलामी दी गई।इसी क्रम में भभुआ के जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल मौजूद रहे।उन्होंने घटना के बारे में बताया कि शनिवार को मृतक अग्निक देवेंद्र पासवान अपने साथियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली में ड्यूटी के तहत सुअरा हवाई अड्डा गए हुए थे वहां से डेहरी लौटने के क्रम में डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोयला डिपो स्थित बाबा धर्म कांटा के समीप अचानक दमकल खराब हो गई।जिसको बनाने का कार्य विभाग के कर्मी कर रहे थे उसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कंटेनर ने दमकल में टक्कर मार दी जिससे दमकल सही करने में लगे 6 कर्मी घायल हो गए।स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज हेतु शंकर अस्पताल ट्रामा एवं डायलिसिस सेंटर पहुंचाया गया।वहीं देवेंद्र पासवान (35 वर्ष)की गंभीर स्थिति को देख उचित इलाज हेतु नारायण मेडिकल रेफर कर दिया गया जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई।मृतक को 5 वर्ष का एक पुत्र व 2 वर्ष की एक पुत्री है।बता दें कि इस घटना में मृतक देवेंद्र के अलावे पांच जख्मी हुए हैं जिनकी पहचान चंचल कुमारी (32 वर्ष)मधुबनी ,सुनील कुमार सफी (33 वर्ष)मधुबनी ,गौतम कुमार (30 वर्ष )भागलपुर,कृष्णा पंडित (23 वर्ष) सारण एवं विमल कुमार (32 वर्ष ) जहानाबाद निवासी के रूप में हुई है।बताया जाता है कि सभी अग्निक के पद पर रोहतास जिले में कार्यरत हैं।
अंतिम यात्रा में जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल, सिकंदर पासवान,पप्पू पासवान,अखिलेश पासवान,तेजन पासवान,नीतीश पाण्डेय,धर्मेंद्र गोंड,रमेश बिंद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।