रेडक्रॉस लगायेगा बक्सर के सभी छठ घाटों पर स्वास्थ्य व सहायता शिविर !
बीआरएन बक्सर। रेड क्रॉस सोसायटी के तरफ से छठ महापर्व को ध्यान में रखते हुए बक्सर के छठ घाटों पर स्वास्थ्य व सहायता शिविर लगाया जाएगा, जिसकी जानकारी रेडक्रॉस के सचिव डाॅ श्रवण तिवारी ने दी ।
डाॅ तिवारी ने बताया की छठ व्रतियों के लिए दूध एवं दातुन की व्यवस्था समिति के द्वारा की जायेगी । डाॅ तिवारी ने बक्सर वासियों से अपील करते हुए कहा है कि छठ घाटों पर सावधान रहने की आवश्यकता है। छोटे बच्चों को स्नान हेतु नदी में न ले जाए। जिला प्रशासन के द्वारा किए हुए बैरिकेडिंग के अंदर ही अर्घ्य दें । अपने छोटे बच्चों को बताये की घाटों पर पटाखा न छोड़े।
डाॅ तिवारी ने छठ पर्व के महत्व की चर्चा करते हुए कहा कि लोक आस्था का यह पर्व पूरे विश्व में पवित्र भावना से हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। छठ पूजन से सभी की मनोकामनायें पूर्ण होती है। रेडक्रॉस हमेशा से जन सेवा के लिए बढ चढ़कर कार्य करता है।















