मोदीजी का जय श्री राम पहुंचा रहा हूं घर घर – आदित्य चौधरी
बीआरएन बक्सर। एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के पक्ष में बक्सर नगर के विभिन्न बूथान्तर्गत क्षेत्रों मे जनसम्पर्क कर किया गया । बक्सर भाजपा ओबीसी मोर्चा के नगर अध्यक्ष रूपेश चौरसिया के नेतृत्व में भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नगर के 20 बूथों पर सम्पर्क कर एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के पक्ष में वोट मांगा।तथा 25 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सभा में नही पहुँचने वाले लोगों से मोदीजी का अभिवादन जय श्री राम बोला गया। बता दे कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बक्सर की सभा मे उपस्थित लोगों से कहा था कि घर घर जाकर श्रीराम कहे। उक्त अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलामहामंत्री आदित्य चौधरी ने कहा कि देश प्रगति की राह पर दिन प्रतिदिन आगे बढ़ रहा है,देश बारहवीं से पांचवी अर्थ व्यवस्था बन गया है,अगले तीन सालों में तीसरी और फिर पहली अर्थव्यवस्था बनेगा ।पांचवी अर्थव्यवस्था का मतलब विश्व में 5 वी महाशक्ति, अब 2028 तक तीसरी महाशक्ति बन जाएगा। मै मोदी जी के कहे अनुसार घर घर श्रीराम का संदेश पहुंचा रहा हूं और मिथिलेश तिवारी को वोट देने के लिए लोगों से अपील कर रहा हूं।
शनिवार को पूर्व जिलामहामंत्री शिवजी खेमका,आदित्य चौधरी, जिलाउपाध्यक्ष बैकुंठनाथ शर्मा, विधानसभा प्रभारी सुरेश शर्मा,लक्ष्मण शर्मा, रमेश गुप्ता, जिलामहामंत्री मनोज गुप्ता, नगर महामंत्री वसन्त कुमार रामनारायण गोंड़ इत्यादि ने घर घर जाकर मोदी जी के श्रीराम वाले संदेश को पहुंचाया।