पिता ने चारा खाया तो जेल , बेटा ने सावन में मछली खाया तो मिला व्हील चेयर – सम्राट चौधरी
बीआरएन बक्सर। चिलचिलाती धूप और राजनीतिक हलचलों के बीच बक्सर लोकसभा के राजपुर विधानसभा अंतर्गत बन्नी गांव में बिहार के उपमुख्यमंत्री सह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी एवं बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद का आगमन हुआ। बन्नी गांव में आयोजित जनसभा की अध्यक्षता रालोसपा जिला अध्यक्ष विन्ध्याचल सिंह कुशवाहा और संचालन भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह ने किया।सभा को संबोधित करते हुए एनडीए समर्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी ने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमें आपके और आपके बक्सर की सेवा करनें के लिए भेजा है। इसलिए मैं आप लोगों के आशीर्वाद लेने के लिए आया हूं। हमें विश्वास है कि आप लोग हमें आशीर्वाद जरूर देंगें।सभा में उपस्थित लोगों ने दोनों हाथ उठाकर मोदी मिथिलेश जिन्दाबाद का नारा लगाया।जन सभा को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भी 01 तारीख को 2 नम्बर पर बने कमल निशान पर बटन दबा कर मिथिलेश तिवारी को विजयी बनानें का आह्वान किया।सभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मोदी जी और नितिश कुमार के नेतृत्व में बिहार बदलाव की ओर अग्रसर हो रहा है। लालू यादव ने अगर बिहार में कुछ किया है तो गुण्डा बनानें का काम किया है। आप लोग मिथिलेश तिवारी को यहां से विजयी बनानें का काम करें। मैं आप सभी से वादा करने आया हूं कि यहां के माफिया और गुण्डा जेल में बंद होंगें।राजद सुप्रीमो पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पिता ने चारा खाया तो जेल की हवा खानी पड़ी और बेटा सावन में हेलिकॉप्टर मे मछली खाया तो व्हील चेयर पर जाना पड़ा।यहीं इस धरती का न्याय है। उन्होने अपने भाषण मे आगे कहा कि विधानसभा के चुनाव में अभी डेढ़ साल बाकी हैं, लेकिन बिहार में जैसे ही हमारी सरकार बनी यहां से माफियाओं का राज खत्म किया जाएगा। हमारे बिहार में तीन तरह के माफिया घूमते है।जमीन माफिया, बालू माफिया,और शराब माफिया। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि इन माफियाओं को या तो बक्सर के जेल में बंद करने का काम करुंगा या बिहार से बाहर भेजने का काम करूंगा। अन्त में,सभा में उपस्थित लोगों से पूछ कर जीत की माला सम्राट चौधरी ने मिथिलेश तिवारी को पहनाया।सभा में उपस्थित लोगों ने जय श्री राम का नारा लगाया।मंच पर उपस्थित लोगों में पूर्व मंत्री संतोंष कुमार निराला ,राजवंश सिंह, रामकुमार सिंह,मिना सिंह कुशवाहा, पूनम रविदास, इंद्रलेश पाठक,निर्भय राय, इंदु देवी,प्रतिभा सिंह,सुधा गुप्ता,रानी चौबे, संध्या पांडेय, जयप्रकाश राय, धनंजय राय,सतेंद्र सिंह, मनोज कुमार कुशवाहा जिला पार्षद, अरविन्द कुशवाहा पूर्व जिला पार्षद, जयप्रकाश कुशवाहा,वलिराम कुशवाहा जिला अध्यक्ष हम, अनिल कुशवाहा, फुलचंद कुशवाहा,अभय कुशवाहा तथा उमाशंकर राय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।