आनंद मिश्रा को बडा झटका … पूर्व जिलाध्यक्ष राणाप्रताप की हुई भाजपा मे फिर से वापसी..
करेंगे अब मिथिलेश तिवारी की मदद , पार्टी ने दिया निर्देश

बीआरएन बक्सर। हाल ही मे निर्दलीय उम्मीदवार पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा को समर्थन देने वाले भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह की घर वापसी हो गयी हैं। बता दे कि पटना में प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने रविवार को ही राणा प्रताप को फिर से भाजपा में शामिल कराया , जिसकी औपचारिक सूचना सोमवार को प्रदेश के मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा ने पत्र जारी करते हुए दी है। पत्र मे साफ तौर पर निर्देश दिया गया है कि वह बक्सर लोकसभा के प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के लिए कार्य करे।
ज्ञात हो कि यह वहीं राणाप्रताप सिंह है जो केन्द्रीय मंत्री सह बक्सर के निवर्तमान सांसद अश्विनी चौबे के खिलाफ थे । इस वजह से पार्टी द्वारा उन्हे छह सालों के लिए निकाल दिया गया था। उन्होने हाल हीं मे महर्षि विश्वामित्र मोर्चा के बैनर तले निर्दलीय प्रत्याशी आनंद मिश्रा को समर्थन देने का ऐलान करते हुए उनके साथ वोट मांगने गांव गांव घूम रहे थे । पार्टी के लोगों के द्वारा अंततः समझाकर घर वापसी करा दी गयी है। आशा की जा रही है कि एक और भाजपा नेत्री जो पूर्व जिलाध्यक्ष रही है और आनंद मिश्रा के साथ है शायद पार्टी उन्हे भी घर वापसी कराने मे सफल हो जाय। पूर्व जिलाध्यक्ष के घर वापसी से निर्दलीय उम्मीदवार कितना प्रभावित होंगे यह तो वक्त ही बतायेगा । लेकिन अभी भाजपा खेमे मे खुशी का माहौल है । लोगों के बीच इसकी काफी चर्चा हो रही है । हर कोई अपने अपने हिसाब से भाजपा और निर्दलीय उम्मीदवार के लाभ और हानि की व्याख्या करने मे लगा है।